Kantara Box 6th Weekend Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) अभिनीत और निर्देशित फिल्म 'कांतारा' (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर अब भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपना छठा वीकेंड पूरा कर लिया है. पिछले हफ्ते की तुलना में फिल्म के कमाई में कुछ प्रतिशत की कमी आई है लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म लगातार चमक रही है. अपने छठे वीकेंड पर 'कांतारा' ने 25.50 करोड़ रुपये की कमाई की कर 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 के पार की कमाई कर ली है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कांतारा का कलेक्शन
'कांतारा' ने इस यानी छठे वीकेंड पर 25.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले हफ्ते फिल्म ने 26.75 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 37.50 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे हफ्ते 'कांतारा' ने 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. चौथे हफ्ते फिल्म ने 71 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं फिल्म के पांचवे हफ्ते का कलेक्शन रु. 64.50 करोड़ रुपये का था. अब तक फिल्म ने 300.25 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है.
'कांतारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का क्षेत्रीय रिकॉर्ड
कर्नाटक - रु 157 करोड़
एपी / टीएस - रु 49 करोड़
तमिलनाडु – रु 8 करोड़
केरल – रु 12.75 करोड़
उत्तर भारत – रु.73.50 करोड़
बता दें कन्नड़ भाषा में बनी 'कांतारा' (Kantara) फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपनी कमाई से हर किसी को हैरान कर दिया है. मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को 14 अक्टूबर को हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए रिलीज किया था. पूरे देश में ये फिल्म हर भाषा में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, यही वजह है की छठे वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है.
ये भी पढ़ें: Alia Ranbir Baby: 'कल तक मेरी गोद में खेलती थी, आज मां बन गई...', बोलकर भावुक हुए आलिया के पिता महेश भट्ट