Kantara Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने बॉक्स ऑफिस पर आठवां हफ्ता पूरा कर लिया है और अब भी ये फिल्म कमाई कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है. 'कांतारा' ने अब फिल्म 'गदर' का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने आठवें हफ्ते 12.70 करोड़ रुपये की कमाई की है जो कि गदर से सात करोड़ रुपये ज्यादा है.  


आठवें हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कांतारा का जलवा
बता दें, पिछले हफ्ते फिल्म के कलेक्शन में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की. इंडियन बॉक्स पर फिल्म की कुल कमाई 357 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 390 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है. 'कांतारा' बुधवार को ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो गई है, लेकिन बड़े पर्दे पर अब भी फिल्म कमाई कर रही है. उम्मीद की जा रही है की अगला हफ्ता पूरा करने के साथ फिल्म 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी. 


इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कांतारा का कलेक्शन-


पहला हफ्ते - 26.60 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ते - 37.10 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता  - 75.70 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता - 71.50 करोड़ रुपये
पांचवा हफ्ता - 64.50 करोड़ रुपये
छठा हफ्ता -  44 करोड़ रुपये
सातवां हफ्ता -  24.40 करोड़ रुपये
आठवां हफ्ता -  12.70 करोड़ रुपये 
कुल कमाई - 356.50 करोड़ रुपये


कर्नाटक में फिल्म ने 171 करोड़ रुपये की कमाई की है जो अब फिलहाल 'केजीएफ 2' से कुछ लाख ही पीछे है. फिल्म की आज की कमाई के बाद वो 'केजीएफ 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी. 'केजीएफ 2' ने जिस तरह से कर्नाटक में प्रदर्शन किया था, ये सोचा गया था कि उन नंबरों को पछाड़ने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन 'कांतारा' इसमें भी बाजी मारती नजर आ रही है.


बता दें, 'कांताना' (Kantara) ने कर्नाटक में 171 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं तमिलनाडु में फिल्म की कमाई 11.25 करोड़ रुपये रही. केरल में 18.25 करोड़ रुपये तो वहीं उत्तर भारत में फिल्म का कलेक्शन 97.50 करोड़ रुपये रहा. 


ये भी पढ़ें:


Indian Idol 13: होस्ट आदित्य नारायण की बदमाशियों का बच्चों ने यूं लिया बदला, हंस-हंस कर लोट-पोट हुए जज