Kantara Hindi Box Office Collection Day 6: कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की आंधी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है. रीजनल भाषा में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म लगातार बंपर कमाई कर इतिहास रच रही है. 'कांतारा' कन्नड़ भाषा में पहले रिलीज हुई फिर दर्शकों की भारी मांग के बाद मेकर्स ने इसे हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया. हिंदी हो या फिर तेलुगु, फिल्म की कमाई हर रोज दर्शकों को चौंका रही है. फिल्म के हिंदी डब की कमाई भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है. छठे दिन फिल्म ने 1.95 करोड़ रुपये की कमाई की.


छठे दिन कांतारा की कमाई ने फिर पकड़ी रफ्तार


बता दें, फिल्म के हिंदी वर्जन ने बुधवार यानी छठे दिन 1.95 करोड़ रुपये की कमाई कर एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. 'कांतारा' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.27 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन रफ्तार पकड़ते हुए फिल्म ने 2.75 करोड़ का कारोबार किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 3.97 करोड़, चौथे दिन 1.45 करोड़ रही. पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.88 करोड़ रुपये रहा. दो दिन फिल्म के कमाई में गिरावट आई लेकिन एक बार फिर से इसमें उछाल देखने को मिल रही है. अबतक तक 'कांतारा' के हिंदी डब की कुल कमाई 13 करोड़ 10 लाख पहुंच गई है. 






 


केजीएफ और केजीएफ 2 के बाद कमाई करने वाली बनी 3 फिल्म:


19 अक्टूबर तक, 'कांटारा' ने दुनियाभर में 170 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिसमें अकेले भारत से 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई शामिल है. 'कांतारा' ने सुदीप विक्रांत रोना और पुनीत राजकुमार की फिल्म 'जेम्स' की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. वहीं 'केजीएफ' और 'केजीएफ 2' के बाद कमाई के मामले में 'कांतारा' तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. 'केजीएफ' 1 ने 250 करोड़ रुपये कमाए और 'केजीएफ 2' ने वर्ल्ड वाइड 12 करोड़ रुपये  की कमाई की थी.


गौरतलब है कि कई दक्षिण भारतीय फिल्मों ने कोविड के बाद से बॉक्स ऑफिस की लाज बचाई है. दुनियाभर में भी इन फिल्मों ने जमकर वाहवाही बटोरी है. इनमें 'पोन्नियिन सेलवन', 'आरआरआर' और 'केजीएफ चैप्टर 2' शामिल हैं. इस बीच, आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की कई रिलीज सहित बड़े बजट की फिल्मों से बॉलीवुड को काफी नुकसान पहुंचाया है. हिंदी फिल्म उद्योग में हाल के दिनों में 'द कश्मीर फाइल्स', 'भूल भुलैया 2', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ही सफल फिल्मे रही हैं.


ये भी पढ़ें: DDLJ: 'राज-सिमरन' की लव स्टोरी के पूरे हुए 27 साल, 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' आज भी है लोगों की पहली पसंद