Kantara: नहीं थम रही 'कांतारा' की कमाई की रफ्तार, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
Kantara Collection: कन्नड़ फिल्म कांतारा का बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है. हिंदी रिलीज के दूसरे दिन सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बंपर कमाई की है.
Kantara Box Office Collection: पैन इंडिया फिल्म कांतारा (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है. बेहतरीन कंटेंट के जरिए कांतारा दर्शकों के दिलों पर छा गई है. कन्नड़ भाषा में पहले रिलीज होने पर इस फिल्म ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इस बीच 14 अक्टूबर को हिंदी रिलीज के बाद से साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की कांतारा शानदार प्रदर्शन कर रही है. आलम ये है कि रिलीज के दूसरे दिन कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई कांतारा
विक्रम वेधा और पौन्नियन सेल्वन 1 जैसी बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज होने वाली कांतारा ने फैंस के दिलों पर अलग छाप छोड़ी है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा बज बना हुआ है. हर कोई ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा की जमकर प्रशंसा कर रहा है.
इस बीच रविवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कांतारा के हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक कांतारा ने हिंदी रिलीज के बाद दूसरे दिन कुल 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो कि ओपनिंग डे की तुलना में लगभग दोगुना ज्यादा है.
मालूम हो कि कांतारा ने हिंदी रिलीज के पहले दिन 1.27 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में अब कांतारा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.02 करोड़ हो गया है. आने वाले समय में कांतारा की कमाई का ग्राफ काफी आगे बढ़ने वाला है.
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड कांतारा ने मचाई धूम
हिंदी वर्जन से पहले कांतारा (Kantara) ने कन्नड़ भाषा में काफी सफलता हासिल की है. केजीएफ के मेकर्स की कांतारा मजह 16 करोड़ के बजट में बनी हुई है. लेकिन इस फिल्म ने अपने बजट के हिसाब से बंपर कमाई की है. बता दें कांतारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंचने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 91 करोड़ से ज्यादा की इनकम कर ली है.
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट हुआ बरामद