Rishab Shetty के फैंस के लिए बड़ी खबर, Kantara के मेकर्स ने हिंदी में फिल्म बनाने को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Kantara 2: कांतारा और केजीएफ 2 जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब मेकर्स जल्द ही कांतारा 2 पर काम कर रहे हैं. फिल्म निर्माताओं ने पहले ही फिल्म के सीक्वल को कन्फर्म कर दिया है.
![Rishab Shetty के फैंस के लिए बड़ी खबर, Kantara के मेकर्स ने हिंदी में फिल्म बनाने को लेकर दिया ये बड़ा बयान Kantara makers confirms its sequel and shares plan for hindi films Rishab Shetty के फैंस के लिए बड़ी खबर, Kantara के मेकर्स ने हिंदी में फिल्म बनाने को लेकर दिया ये बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/ead16f13f995c1078956504e095091d31672124249488368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kantara 2: कांतारा और केजीएफ 2 जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब मेकर्स जल्द ही कांतारा 2 पर काम कर रहे हैं. फिल्म निर्माताओं ने पहले ही फिल्म के सीक्वल को कन्फर्म कर दिया है. अब खबर आ रही है कि फिल्म को हिंदी में भी बनाया जाएगा. अब, इंडिया टुडे को सीक्वल के बारे में बात करते हुए मेकर्स ने कहा, “हमारे पास एक योजना है. हम दूसरे कामों में व्यस्त थे और ऋषभ ने एक महीने का ब्रेक भी लिया था. एक बार जब वह वापस आ जाएंगे तो हम फ्रेंचाइजी के लिए अपने अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे."
उन्होंने केजीएफ और कांतारा की सफलता के पीछे के कारण के बारे में भी बताया और कहा कि वे कहानी और स्क्रिप्ट पर अधिक समय देते हैं. उन्होंने कहा, “यदि आप हमारी किसी भी स्क्रिप्ट को लेते हैं, उदाहरण के लिए, केजीएफ 1, हमने स्क्रिप्ट पर तीन साल की तरह बिताया और कंतारा के लिए, हमने स्क्रिप्ट स्तर पर 6-8 महीने तक काम किया. हमारे लिए हम हमेशा उन राइटर्स और डायरेक्टर्स को अहमियत देते हैं, जिन्हें अच्छी स्क्रिप्ट लिखने के लिए समय की जरूरत होती है. हम उन्हें ड्राफ्ट पर काम करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं.''
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, ''हम कहानियां देने की जल्दी में नहीं हैं. एक बार जब हम उनसे जुड़ जाते हैं, तो हम कहानी तय होने के बाद ही प्रोडक्शन पर काम करते हैं. हम कुछ सामान्य करने के बजाय कुछ अनोखा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. ''
उन्होंने यह भी साझा किया कि वे वैश्विक स्तर पर जाना चाहते हैं, लेकिन वैश्विक विषय के साथ नहीं. लेकिन एक ऐसी कहानी करने के लिए जो जड़ से जुड़ी हो और हमारी अपनी हो. तो क्या निर्माता हिंदी फिल्म करेंगे? वे जवाब देते हैं, "हम कुछ लेखकों के साथ काम कर रहे हैं. एक बार जब हमारे पास कहानी तैयार हो जाएगी तो हम निर्देशकों की पहचान करेंगे और फिर हम इस पर काम करेंगे."
यहां बता दें कि होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शंस ने इस साल की दो सबसे सफल फिल्में बनाई हैं यश की केजीएफ 2 और ऋषभ शेट्टी की कांतारा. मेकर्स विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा 'कांतारा' को ऑस्कर नामांकन विचार के लिए भी भेजा है.
यह भी पढ़ें- KGF के बाद क्यों कहीं नजर नहीं आ रहे यश? अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्टर ने किया ये खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)