Kantara: 'कांतारा' के मेकर्स की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने 'वराह रूपम' गाने को लेकर जारी किया ये आदेश
Kantara Plagiarism Row: लोकप्रिय इंडी म्यूजिक बैंड ने 'कांतारा' के मेकर्स पर गाने की चोरी का आरोप लगाया है. ये मामला अब कोर्ट पहुंच गया है जहां कोझिकोड सत्र न्यायालय ने मेकर्स को सख्त आदेश दिए हैं.
Kantara Plagiarism Row: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' (Kantara) एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है तो वहीं इस फिल्म से जुड़ा एक विवाद मेकर्स के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. मेकर्स पर गाने की चोरी का आरोप लगा है जिसके बाद ये मामला कोर्ट में पहुंच गया है. कोझिकोड सत्र न्यायालय ने केरल के म्यूजिक बैंड थैक्कूडम ब्रिज की शिकायत के बाद 'कांतारा' निर्माताओं को सिनेमाघरों और बाकी की स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों से 'वराह रूपम' गाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किया है.
कांतारा के मेकर्स की बढ़ी मुसीबत
बता दें, लोकप्रिय इंडी म्यूजिक बैंड ने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर ये घोषणा की थी कि 'कंतारा' के निर्माताओं ने उनके गाने 'नवरसम' की चोरी की है जिसके बाद वो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. उनका 'नवरसम' गाना 2015 में रिलीज़ हुआ था. उन्होंने दावा किया कि कंतारा का गाना 'वराह रूपम' और 'नवरसम' एक है.
View this post on Instagram
मेकर्स पर लगा गाने की चोरी का आरोप
थैक्कूडम ब्रिज ने अदालत के निषेधाज्ञा की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है. पोस्ट में लिखा है, 'प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज कोझीकोड ने निर्माता, निर्देशक, म्यूजिक कंपोजर, अमेजन, यूटयूब, Spotify, विंक म्यूजिक और बाकी के प्लेटफॉर्म को बिना अनुमति के फिल्म 'कांतारा' में वराह रूपम गाना को चलाने पर रोक लगाई है.'
थैक्कूडम ब्रिज ने इससे पहले वाली इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, 'मैं हमारे सहयोगियों को ये स्पष्ट कर देना चाहते हूं हमारे नवररम और वराह रूपम के ऑडियो के बीच कई समानताएं हैं, जो कि कॉपीराइट कानूनों का सीधा उल्लंघन कर रहा है, जोकि साहित्यिक चोरी है. इसलिए हम इसे क्रिएट करने वाली टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. इस कंटेंट पर हमारे राइट्स की ओर से कोई परमिशन नहीं दी गई है और फिल्म की क्रिएटिव टीम ने इसे ओरिजनल गाने के रूप में प्रचारित किया है. हम अपने सभी श्रोताओं से इसके लिए समर्थन का अनुरोध करते हैं. हम अपने सभी कलाकारों से भी आग्रह करते हैं कि वो म्यूजिक को सुरक्षित रखने के लिए अपनी आवाज़ उठाएं.'
बता दें 'कांतारा' (Kantara) फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के साथ इतिहास रच रही है. कन्नड़ भाषा में बनी ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुई थी, जहां फिल्म में अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया है. इसके बाद मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को 14 अक्टूबर को हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए रिलीज किया.
यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari के जन्मदिन पर सिद्धार्थ ने शेयर की ऐसी फोटो, फैंस बोले- 'भाभी मिल गईं क्या भईया?'