All about Rishabh Shetty Kantara: इस समय साउथ फिल्मों का जादू हिंदी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म कांतारा (Kantara) ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की सफलता के बाद डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) इस समय सातवें आसमान पर हैं. एक तरफ जहां फिल्म ने बेहतरीन रिव्यूज पाए तो वहीं उन्हें सिनेमाघरों में दर्शकों का प्यार भी मिला है.
जब डायरेक्टर के पैरों में गिर पड़े दर्शक
कांतारा के बाद से कन्नड़ फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Kantara Director Rishabh Shetty) को पूरे देश में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. हाल में शेट्टी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि, आखिर किस वजह से डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज के बाद से सिनेमाघरों में जाना बंद कर दिया था? ऋषभ शेट्टी ने बताया कि, कांतारा रिलीज होने के बाद वह सिनेमा हॉल में दर्शकों का रिएक्शन देखने गए थे तो वहां उन्होंने देखा कि कई बुजुर्ग दर्शकों ने एक शो के बाद अपने जूते उतार दिए और उनके पैरों पर गिर गए थे. शेट्टी ने कहा- "उस दिन के बाद, मैंने थिएटर का दौरा करना बंद कर दिया था. लोगों को अपने पैरों पर गिरते हुए देखना इतना भारी अहसास था. मैं इस तरह की प्रतिक्रियाओं को संभाल नहीं सकता था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि कैसे बदला जाए. "
क्या है फिल्म की कहानी ?
कांतारा की कहानी कर्नाटक के दक्षिणी इलाके पर बसे एक काल्पनिक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने कंबाला चैंपियन कादुबेट्टू शिवा का किरदार निभाया है. फिल्म कर्नाटक के कुछ क्षेत्रीय रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक मान्यताओं के विषय पर बात करती है जिसे अद्भुत तरीके से दर्शाया गया है. हालांकि इस फिल्म को बनाने से पहले ऋषभ शेट्टी आलोचनाओं और लोगों की धार्मिक भावनाओं के आहत होने को लेकर चिंतित थे.
कब OTT पर रिलीज होगी कांतारा
बहरहाल, 10 अक्टूबर 2022 को हिंदी सिनेमाघरों में रिलीज हुई कांतारा जल्द अपने ओटीटी डेब्यू (Kantara OTT Release) करने के लिए तैयार है. फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. ओटीटी पर भी कांतारा को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Kantara Box Office Collection) की बात करें तो कांतारा कन्नड़ सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. फिल्म रिलीज के तीन हफ्तों के भीतर ही भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. वहीं वर्ल्ड वाइड कांतारा ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई दर्ज की है.
कांतारा 2 का रिमेक बनाएंगे ऋषभ शेट्टी ?
कांतारा की सफलता देखकर जब ऋषभ शेट्टी से कंटारा 2 (Kantara 2) की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कोई कमेंट नहीं कर सकता क्योंकि अभी हमारा पूरा ध्यान कांतारा पर है. हम अगली कड़ी के बारे में बाद में सोचेंगे, फिर भी, हमने फिल्म के कई पार्ट बनाने की कोशिश की है, हम इसे 'उपकथा' कहते हैं. इसलिए हमारे पास अगली कड़ी के लिए कई पार्ट्स में विकल्प हैं." जाहिर है कि दर्शकों को कांतारा के सीक्वेल भी देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- Kantara Box Office: साउथ की इस फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, 150 करोड़ के पार पहुंची 'कांतारा'