Ponniyin Selvan 1: 'पोन्नियिन सेल्वन 1' में घोड़े के रोल के लिए तैयार थे कार्थी, मणि रत्नम की फिल्म में ऐसे कास्ट हुए 'कैथि' एक्टर
Karthi On PS-1: साउथ फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' इस साल की एक और सुपरहिट फिल्म बनी है. ऐसे में पीएस 1 के एक्टर कार्थी ने डायरेक्टर मणि रत्नम को लेकर बड़ी बात कही है.
![Ponniyin Selvan 1: 'पोन्नियिन सेल्वन 1' में घोड़े के रोल के लिए तैयार थे कार्थी, मणि रत्नम की फिल्म में ऐसे कास्ट हुए 'कैथि' एक्टर Karthi Sivakumar spoke about getting role in Mani ratnam Ponniyin Selvan 1 Ponniyin Selvan 1: 'पोन्नियिन सेल्वन 1' में घोड़े के रोल के लिए तैयार थे कार्थी, मणि रत्नम की फिल्म में ऐसे कास्ट हुए 'कैथि' एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/829a32deb5e0d8336525182dc6743aea1668924490941453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karthi On Mani Ratnam: इस साल की सुपरहिट साउथ फिल्म के बारे में बात की जाए तो उसमें 'पोन्नियिन सेल्वन 1' का नाम जरूर शामिल होगा. पोन्नियिन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) ने अपने दमदार कंटेंट के दम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. इस बीच पोन्नियिन सेल्वन 1 में अहम भूमिका अदा करने वाले साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने डायरेक्टर मणिरत्नम को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही कार्थी (Karthi) ने बताया है कि उन्होंने इस फिल्म से जुड़ने के लिए अपना मन पहले ही बना लिया था.
'पोन्नियिन सेल्वन 1' के लिए ऐसे कास्ट हुए कार्थी
कैथि फिल्म एक्टर कार्थी ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा है 'पोन्नियिन सेल्वन 1' से जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मैं किसी भी रोल को करने के लिए तैयार था. पीएस 1 से जुड़ने से पहले मुझे डायरेक्टर मणि रत्नम के ऑफिस से कॉल आया कि वह मुझसे मिलना चाहते और पोन्नियिन सेल्वन 1 में कास्ट करना चाहते हैं. मैं बिना देरी किए उनके ऑफिस पर जा पहुंचा. उन्होंने मुझे वंदियाथेवन के रोल के बारे में बताया, मैंने बिना संकोच किए इस रोल के लिए झट से हां कर दी. मैं मणिरत्नम सर को आपना गुरु मानता हूं और उनके साथ किसी भी फिल्म को करने के लिए तैयार हूं. फिर चाहें मुझे पोन्नियिन सेल्वन 1 में एक घोड़े का रोल मिलता तो मैं उसे भी हां कर देता.'
ब्लॉकबस्टर साबित हुई 'पोन्नियिन सेल्वन 1'
डायरेक्टर मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan 1) इस साल उन चुनिंदा साउथ फिल्मों में से एक हैं, जिन्होंने 2022 में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. कार्थी (Karthi) के अलावा इस फिल्म में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विक्रम चियान, जयराम रवि, तृषा कृष्णन और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गुस्से में शालीन भनोट ने बीच में ही छोड़ा शो, भड़के सलमान खान ने मांगा 2 करोड़ जुर्माना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)