Keerthy Suresh Shocking Revelation About Casting Couch: दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. कास्टिंग काउच लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में चला आ रहा है. तमाम अभिनेत्रियां इसका शिकार हो चुकी हैं, कुछ ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो कुछ ने इस पर छुप्पी साधना बेहतर समझा. खैर अब कीर्ति सुरेश के एक बयान ने हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभवों साझा किया है.


कास्टिंग काउच पर कीर्ति सुरेश का चौंकाने वाला बयान
कीर्ति सुरेश को साल 2018 में फिल्म 'महानटी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की मौजूदगी पर कहा कि ''मेरे साथ काम कर चुकीं कई एक्ट्रेस मुझसे अपने अनुभव बांट चुकी हैं. लेकिन मैं अभी तक कास्टिंग काउच के अुभव से नहीं गुजरी हूं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों के साथ काफी सभ्य तरीके से पेश आती हूं और अपनी बात साफ शब्दों में कहती हूं, इसलिए शायद मेरे संग कभी किसी ने गलत इरादे से ऐसी-वैसी बात नहीं की''. 


कीर्ति ने आगे कहा ''अगर भविष्य में किसी फिल्ममेकर ने मेरे सामने ऐसा प्रस्ताव रखा तो परिस्थिति चाहें जैसी भी हों मैं इसके लिए साफ इंकार कर दूंगी. उन्होंने कहा गलत समझौते करके काम पाने से अच्छा है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ कर किसी कंपनी में नौकरी कर लूं, लेकिन कभी ऐसे ऑफर स्वीकार नहीं करूंगी.''


इंडस्ट्री में एक्ट्रेस जल्द पूरे करेंगी 10 साल
बता दें, कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) को साल 2023 में इंडस्ट्री में काम करते हुए 10 साल पूरे हो जाएंगे. एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तमिल-तेलुगु के साथ मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. 


ये भी पढ़ें:


Hansika Motwani पर क्यों लग रहा है दोस्त का घर तोड़ने का आरोप? Sohael Khaturiya संग शादी पर यूजर्स ने उठाए ये सवाल