Yash Net Worth: करोड़ों का घर... लग्जरी कारों का कलेक्शन, 'रॉकी भाई' की नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान
Yash Net Worth 2022: यश आज पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. 'केजीएफ' की सफलता के बाद से उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. इस खबर में जानते हैं उनकी नेटवर्थ.
Yash Net Worth 2022: 'केजीएफ' (KGF) की अपार सफलता के बाद यश (Yash) पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. फिल्म की सक्सेस के साथ 'रॉकी भाई' की फिल्म इंडस्ट्री में डिमांड भी काफी बढ़ गई है. वो अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. 100 रुपये से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले यश सेल्फ मेड एक्टर हैं, लेकिन आज वो करोड़ों की संपत्ति के मलिक हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं. उनकी नेट वर्थ 7 मिलियन है. आलीशान घर, गाड़ी के अलावा चलिए बताते हैं उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में.
आलीशान विला के मालिक हैं केजीएफ स्टार
रिपोर्ट्स की माने तो 'केजीएफ: चैप्टर 2' की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद य़श ने बैंगलोर में एक शानदार डुप्लेक्स घर खरीदा है जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. ये घर विंडसर मनोर के पास पॉश कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में है. इस डुप्लेक्स विला की कीमत 6 करोड़ रुपए है.
लग्जरी गाड़ियों का है यश के पास कलेक्शन
यश गाड़ियों का भी काफी शौक रखते हैं, उनके पास तमाम लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है जिसमें से रेंज रोवर एवोक उनके कलेक्शन का हिस्सा है. Range Rover Evoque की कीमत करीब 70-80 लाख रुपये है. ये फैंसी कार बेहद आरामदायक है और इसमें एंड-टू-एंड सनरूफ भी है.
मर्सिडीज जीएलसी 250डी में भी करते हैं सफर
इसके अलावा एक्टर के पास मर्सिडीज जीएलसी 250डी भी है जिसकी कीमत 78 लाख रुपये है. Mercedes GLC 250D यश के शानदार कार के कलेक्शन में से एक है. इन महंगी कारों के अलावा, यश के पास 80 लाख रुपये की ऑडी क्यू7, 70 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 520डी और 40 लाख रुपये की पजेरो स्पोर्ट्स भी है.
ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए रॉकी भाई करते हैं इतना चार्ज
यश की कमाई का दूसरा जरिए ब्रांड एंडोर्समेंट भी है, हालांकि वो किसी छोटे-मोटे ब्रांड का प्रमोशन नहीं करते बल्कि गुच्ची परफ्यूम जैसे ब्रांड का हाल ही में वो प्रमोशन करते नजर आए थे. अभिनेता अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ एक कुकिंग ऑयल का ब्रांड प्रमोशन करते हैं. यश ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 60 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं.
यश ने छोटे-मोटे रोल के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. कई फिल्मों में उन्होंने काम किया लेकिन उनकी किस्मत बदली साल 2018 में प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ' से. 'केजीएफ' के बाद 'केजीएफ 2' ने भी बंपर कमाई की और यश की किस्मत के सितारे बुलंदियों को छूने लगे. आज ये एक्टर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गया है और बॉलीवुड में भी कई निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने की ख्वाहिश रखते हैं.
केजीएफ 3 का है फैंस को इंतजार
यश (Yash) के फैंस को अब उनकी अगली फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार है. हालांकि एक्टर ने फिलहाल कोई बड़ी फिल्म साइन नहीं की है जैसा की जानकारी आ रही है. इसके अलावा फैंस को उनकी पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'केजीएफ' चैप्टर 3 का भी बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ेें: