Kiara Advani Ram Charan Photo From RC 15 Set: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' जल्द रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक्ट्रेस इस फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं. फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अब कियारा इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं जहां वो अपनी पैन इंडिया फिल्म 'RC 15' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कियारा आडवाणी ने सेट से सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों बर्गर का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
कियारा आडवाणी और राम चरण ने शुरू की आरसी 15 की शूटिंग
RC 15 में कियारा आडवाणी के साथ राम चरण की जोड़ी देखने को मिलेगी. लंबे समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही है. ये एक मोटे बजट की फिल्म है जिसका निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस नंवबर के आखिरी तक उम्मीद है कि राम चरण और कियारा आडवाणी फिल्म की 95 प्रतिशत तक शूटिंग पूरी कर लें. कियारा आडवाणी ने जो इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है उसमें एक में वो राम चरण के साथ बर्गर खाती दिखाई दे रही हैं तो दूसरी फोटो में वो फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं.
कियारा आडवाणी ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'इन बगर्स के साथ बर्गर, न्यूजीलैंड में सॉन्ग शूट डाइट.' आपको बता दें RC 15 पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को औपचारिक तौर पर हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में 8 सितंबर 2021 को एक मुहूर्त शॉट के साथ लॉन्च किया गया था, जिसके पूजा समारोह में रणवीर सिंह, चिरंजीवी और एस.एस. राजामौली शामिल हुए थे. अब फिल्म की शूटिंग को जल्द से जल्द पूरा करने में पूरी टीम लगी है. अगले साल तक ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
अपकमिंग फिल्में
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'गोविंदा नाम मेरा', 'RC 15' के अलावा वो 'सत्य प्रेम की कथा' में भी नजर आएंगी. वहीं राम चरण की बात करे तो 'आरआरआर' की सफलता के बाद से उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही एक्टर अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Karan Johar ने पूछा था क्या कभी मेन स्ट्रीम एक्ट्रेस बन पाएंगी? Rakhi Sawant ने अपने जवाब से कर दी थी बोलती बंद