Vikrant Rona Leaked: किच्चा सुदीप की फिल्म रिलीज के चंद घंटे बाद ही HD प्रिंट में हुई ऑनलाइन लीक, मेकर्स को लगा झटका
kichcha Sudeep की फिल्म विक्रांत रोणा का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. बीत दिन यह फिल्म रिलीज तो हो गई, लेकिन रिलीज होते ही फिल्ममेकर्स को तगड़ा झटका लगा है.
![Vikrant Rona Leaked: किच्चा सुदीप की फिल्म रिलीज के चंद घंटे बाद ही HD प्रिंट में हुई ऑनलाइन लीक, मेकर्स को लगा झटका kichcha sudeep film vikrant rona online leaked jacqueline fernandes Vikrant Rona Leaked: किच्चा सुदीप की फिल्म रिलीज के चंद घंटे बाद ही HD प्रिंट में हुई ऑनलाइन लीक, मेकर्स को लगा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/58ce68db1ab4f1e26ffa7f00a8317e9f1659078553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikrant Rona Online Leaked: किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा का फैन्स बीते लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे जो बीते दिन पूरा हुआ, जब यह मचअवेटेड 3डी फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर न सिर्फ फिल्म के हैशटैग ट्रेंड्स हुए बल्कि फिल्म को लेकर लोगों के अलग अलग रिएक्शन भी सामने आए. लोगों से मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के बाद इंटरनेट पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म सुपरहिट रहेगी. हालांकि, इसस पहले ही एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फिल्म मेकर्स को गहरा झटका लग सकता है.
दरअसल, खबर है कि फिल्म विक्रांत रोणा अपने रिलीज के चंद घंटो बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को एचडी क्वालिटी प्रिंट में तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्स और टोरंट समेत कई पाइरेटेड साइट्स पर लीक कर दिया गया है. जाहिर है कि फिल्म के लीक होने के बाद मेकर्स को तगड़ा फटका लग सकता है, जिसका असर आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस की कमाई पर दिखाई देगा. इस फिल्म को मेकर्स ने करीब 95 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि फिल्म हिट होने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये का बिजनेस करे. बताते चलें कि आज के दौर में पायरेसी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. इससे पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार बन चुकी हैं, जिनमे 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'गहराइयां', 'अतरंगी रे' और 'सूर्यवंशी' शामिल है.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी कर्नाटक के एक गांव की है जहां एक पुलिस ऑफिसर का मर्डर हो जाता है. इसके बाद इंस्पेक्टर विक्रांत रोना इस केस की छानबीन करते हैं. किच्चा सुदीप ने फिल्म में विक्रांत की भूमिका निभाई है. ऐसे में इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का भार अभिनेता के कंधों पर है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी अहम भूमिका में नजर आई हैं. यह फिल्म 3डी फॉर्मेट में पांच भाषाओं (कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी) में रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ें-
'बाहुबली' Prabhas के साथ काम करना चाहते हैं कन्नड़ स्टार Kiccha Sudeep, सामने रखी ये एक बड़ी शर्त!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)