Kabzaa Teaser: KGF की याद दिलाएगी किच्चा सुदीप की ये फिल्म, सामने आया 'कब्जा' का धांसू टीजर
Kabzaa Teaser Released: साउथ सिनेमा की एक और फिल्म कब्जा का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक्टर किच्चा सुदीप और उपेंद्र लीड रोल में मौजूद हैं.
Kabzaa Teaser Out Now: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी सिनेमा जगत के दर्शक भी सुदीप की फिल्मों के लिए काफी एक्साइडेट रहते हैं. इस बीच किच्चा सुदीप की अपकमिंग फिल्म कब्जा का धमाकेदार टीजर वीडियो रिलीज हो गया है. फिल्म कब्जा (Kabzaa) में किच्चा सुदीप के अलावा एक्टर उपेंद्र (Upendra) भी लीड रोल में मौजूद हैं. मशहूर साउथ एक्टर राना डग्गुबाती ने कब्जा के टीजर को अनवील किया है.
रिलीज हुआ कब्जा का धमाकेदार टीजर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पैन इंडिया फिल्म कब्जा का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर को देखने के बाद आपको डायरेक्टर प्रशांत नील और यश स्टारर केजीएफ की याद जरूर आएगी. दरअसल किच्चा सुदीप और उपेंद्र की कब्जा ये टीजर वीडियो काफी बेहतरीन है. हालांकि फिल्म के इस टीजर में कई सीन्स ऐसे हैं, जिनको देखकर आपके जहन में केजीएफ का ख्याल यकीनन तौर पर आ जाएगा. फिल्म कब्जा में गैंगस्टर्स की कहानी को दिखाया गया है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राना डग्गुबाती की तरफ से कब्जा के इस टीजर को अनवील किया गया है. सोशल मीडिया पर कब्जा का ये लेटेस्ट टीजर चर्चा का विषय बना हुआ है. फैन्स कब्जा के इस टीजर पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. वहीं ट्विटर पर भी #Kabzaateaser ट्रेंडिंग में बना हुआ है.
View this post on Instagram
7 भाषाओ में रिलीज होगी कब्जा
साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) और उपेंद्र (Upendra) स्टारर कब्जा के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं. ऐसे में कब्जा (Kabzaa) के इस बेहतरीन टीजर ने भी फैन्स की एक्साइमेंट को और बढ़ा दिया है. तरण आदर्श की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिल्म कब्जा 7 भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जिनमें हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगू, उड़िया और मराठी भाषा शामिल है. किच्चा सुदीप और उपेंद्र के अलावा इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार श्रिया सरन भी लीड रोल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें-