King Of Kotha के सेकेंड लुक पोस्टर में गैंगस्टर अवतार में 'फायर' लगे Dulquer Salmaan, फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस
King Of Kotha: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ के सेकेंड लुक में दुलकर सलमान काफी दमदार लग रहे हैं. इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.
![King Of Kotha के सेकेंड लुक पोस्टर में गैंगस्टर अवतार में 'फायर' लगे Dulquer Salmaan, फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस King Of Kotha Second look poster release Dulquer Salmaan seen in gangster avatar film will be released on Onam 2023 King Of Kotha के सेकेंड लुक पोस्टर में गैंगस्टर अवतार में 'फायर' लगे Dulquer Salmaan, फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/8bf97ad29c5ddf3e65a7908044a406e11675416138496209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
King Of Kotha Release Date: दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. किसी भी स्टाइल, रोमांस या एक्शन के लिए जाने जाने वाले एक्टर फिल्म में अपने गैंगस्टर अवतार में नजर आएंगे. वहीं मेकर्स ने फिल्म के सेकेंड लुक का पोस्टर रिवील कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी है.
फिल्म के सेकेंड लुक में एंग्री यंग मैन बन छाए दुलकर सलमान
मेकर्स ने ट्विटर पर ‘किंग ऑफ कोठा’ से दुलकर सलमान का एक दमदार सेकेंड लुक शेयर किया है. पोस्टर में दुलकर कार के सामने खड़े एंग्री यंग मैन की तरह इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. विंटेज बैकड्रॉप, रेट्रो आउटफिट और गैंगस्टर अवतार काफी फायरी लग रहा है.वहीं फिल्म का सेकेंड लुक पोस्टर इंटरनेट पर जारी होते ही छा गया है.
Buckle up, you’re in for a crazy ride. #KingOfKotha is all set to deliver a powerful, action-packed experience in theatres from Onam 2023!@dulQuer @AbhilashJoshiy @NimishRavi @JxBe @shaanrahman @ZeeStudios_ @DQsWayfarerFilm #KOK #KingofKotha #Onam2023Blast pic.twitter.com/WLGipIVici
— Wayfarer Films (@DQsWayfarerFilm) February 3, 2023
‘किंग ऑफ कोठा’ कब होगी रिलीज
सेकेंड लुक पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की तारीख भी अनाउंस कर दी है. ये फिल्म ओणम के फेस्टिवल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने लिखा है, "बकसुआ, आप एक पागल सवारी के लिए हैं. #KingOfKotha ओणम 2023 से सिनेमाघरों में एक पावरफुर, एक्शन पैक्ड एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह तैयार है.!"
दुलकर सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 11 साल
बता दें कि दुलकर सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर किए हैं. ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ के मेकर्स ने इस माइल्स्टोन को सेलिब्रेट करने लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वीडियो फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शानदार यात्रा की झलक देता है. एक्टर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "धन्यवाद @zeestudiossouth सभी के प्यार और समर्थन के लिए! यह वीडियो बहुत प्यारा है."
Thank you team @zeestudiossouth for the love and support 🤗🤗❤️❤️ https://t.co/9rOypp2JYr
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) February 2, 2023
‘किंग ऑफ कोठा’ में अलग अवतार में नजर आएंगे दुलकर सलमान
‘किंग ऑफ कोठा’ फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा बताई जा रही है. बॉय-नेक्स्ट-डोर रोल्स के लिए फेमस दुलकर सलमान के इस फिल्म में एक नए अवतार में नजर आने की उम्मीद है. मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट का डायरेक्शन वेटरेन फिल्म मेकर जोशी के बेटे अभिलाष जोशी ने किया है. ऐश्वर्या लिक्ष्मी भी फिल्म में मेन लीड रोल में है. फिल्म को पैन इंडिया रिलीज के रूप में प्लान किया जा रहा है. ये मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-Malti Marie Chopra की फोटोज सामने आते ही वायरल हुईं निक-प्रियंका के बचपन की तस्वीरें, इनकी जेरॉक्स हैं बेटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)