Prabhas Net Worth:  प्रभास का शुमार साउथ के दिग्गज अभिनेताओं में किया जाता है. प्रभास रेबल (Rebel), मिर्ची (Mirchi), मुन्ना (Munna) और बाहुबली (Baahubali) जैसी फिल्मों के माध्यम से सिनेमा जगत पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. प्रभास अपने शानदार अभिनय की बदौलत करोड़ों के मालिक हैं. उनकी गिनती टॉलीवुड के सबसे अमीर कलाकारों में की जाती है. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.


प्रभास की कमाई का मुख्य साधन उनकी फिल्में और विज्ञापन से होने वाली कमाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पिछले कुछ सालों से अपनी हर फिल्म के लिये 15 से 40 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. इसके साथ वो जिन ब्रांड्स का प्रचार करते हैं उनसे भी मोटी रकम वसूलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 215 करोड़ रुपये बताई जाती है.


आलीशान घर


प्रभास एक आलीशान घर में रहते हैं. उनका कीमती घर हैदराबाद की प्राइम लोकेशन पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास अपने इस घर में 2014 में शिफ्ट हुए थे. कहा जाता है कि ये घर 65 करोड़ रुपये का है.


महंगी कारों के दीवाने


प्रभास को मंहगी कारों से बहुत प्यार है. उनके कार कलेक्शन में स्कोडा सुपर्ब, बीएमडब्ल्यू एक्स3, जगुआर एक्सजेआर, रेंज रोवर और दुनिया की सबसे मंहगी कारों में से एक रोल्य रॉय फैंटम भी शामिल है. इनमें से कई गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है. सिर्फ रोल्य रॉयस ही 8 करोड़ से ज्यादा की है.


इन दिनों प्रभास अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी व्यस्त है. आदिपुरुष के अलावा वो सलार भी कर रहे हैं. फैंस को उनकी फिल्मों का दिल से इंतजार रहता है.


Anupamaa Today Episode: प्रॉपर्टी के लिए अस्पताल में ही भिड़ जाएंगी बरखा और अनुपमा, जमकर होगी तू-तू,मैं-मैं


डिंपल सिंह ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, वायरल गाने में पवन सिंह ने दिखाया टशन