Happy Birthday Rajinikanth: साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का मन जीतने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) आज भी इंडस्ट्री में पूरी तरह से सक्रीय हैं. 72 साल के एक्टर ने राजनीति में भी हाथ आजमा लिया है. अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने तमाम फिल्मों मे काम किया, कई एक्ट्रेस के साथ फिल्मी पर्दे पर उनकी जोड़ी बनी लेकिन श्रीदेवी (Sridevi) के साथ ऑनस्क्रीन जिस फिल्म में भी रजनीकांत नजर आए वो फिल्म हिट ही साबित हुई. लेकिन क्या आपको पता है रजनीकांत के लिए श्रीदेवी ने 7 दिनों तक उपवास रखा था. आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया चलिए बताते हैं. 


रजनीकांत के साथ इन फिल्मों में बनी श्रीदेवी की जोड़ी


रजनीकांत और श्रीदेवी अपने जमाने के चर्चित और डिमांडिंग सितारे थे, दोनों ने ही साउथ सिनेमा में तो धमाल मचाया ही बॉलीवुड में भी इनके अभिनय का खूब सिक्का चला. दोनों ने एक साथ करीब 25 फिल्मों में काम किया. इनमें से अधिकतर फिल्में कन्नड़, मलयालम, तेलगु और तमिल भाषा की है. 'फरिश्ते', 'चालबाज', 'भगवान दादा', 'जुल्म' और 'गैर कानूनी' ये रजनीकांत और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्में रहीं. 




रजनीकांत के लिए श्रीदेवी ने रखा था 7 दिन का उपवास


हिन्दुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने बताया था कि जब वो साल 2011 में अपनी फिल्म ‘राणा’ की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी. इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाना पड़ा था. इस बारे में जब श्रीदेवी को पता चला था तो वो काफी परेशान हो गई थीं. रजनीकांत की सेहत में सुधार के लिए उन्होंने शिरडी जाने का फैसला कर लिया. शिरडी में दर्शन करने के बाद उन्होंने रजनीकांत की सेहत के लिए 7 दिन तक का उपवास रखा था ताकि रजनीकांत जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. 




श्रीदेवी की दुआ ऊपर वाले ने कबूल कर ली और रजनीकांत ने पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद हिंदुस्तान वापसी की. रजनीकांत (Rajinikanth) जैसे ही घर वापस लौटे श्रीदेवी (Sridevi) अपने पति बोनी कपूर के साथ उनसे मुलाकात करने पहुंचीं. रजनीकांत की सेहत में सुधार देख श्रीवेदी की जान में जान आई. आज श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपने को-स्टार्स के साथ उनके हमेशा अच्छे रिश्ते रहे.  


ये भी पढ़ें: इतनी दर्दनाक थी Karishma Kapoor की शादीशुदा जिंदगी, एक्स हसबैंड ने हनीमून पर लगा दी थी एक्ट्रेस की बोली