Sudheer Varma Suicide: पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबरें आना लगातार जारी है. अब खबर है कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर ली है. एक्टर ने विशाखापट्टनम स्थित अपने घर पर 23 जनवरी को खुदकुशी करके मौत को गले लगा लिया. टॉलीवुड एक्टर के निधन पर पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. 


को-एक्टर ने की मौत की पुष्टि
सुधीर वर्मा के को-स्टार रहे एक्टर सुधाकर ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर की मौत जानकारी दी है उन्होंने ट्विटर पर सुधीर वर्मा के कई फोटोज शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. एक्टर ने सुधीर के निधन पर हैरानी जताते हुए उनकी आत्मी को शांति मिलने की दुआ की. 






मानसिक तनाव से जूझ रहे थे सुधीर
सुधीर वर्मा की अचानक मौत से फिल्मी सितारों को गहरा सदमा पहुंचा है. साथ ही एक्टर की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, पिछले कुछ समय एक्टर मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. मेंटल प्रेशर के चलते ही सुधीर के ऐसा जानलेवा कदम इठाने की अटकलें लग रही हैं. 


ऐसा रहा सुधीर वर्मा का करियर
बता दें कि, टॉलीवुड एक्टर सुधीर वर्मा ने साल 2013 में फिल्म 'स्वामी रा रा' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह साल 2016 में फिल्म Kundanapu Bomma में नजर आये थे. इस फिल्म से सुधीर वर्मा को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी और तेलुगू सिनेमा में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली थी. हालांकि, इस सबके बावजूद भी एक्टर को कुछ खास फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे थे. वह काम न मिलने के चलते डिप्रेशन में चले गये थे. 


सुधीर वर्मा के अलावा पिछले कुछ सालों में कई फिल्मी सितारों ने सुसाइड की खबर से देश को दहला दिया था. साल 2022 साउथ फिल्म इंडस्ट्री कई सेलेब्स दुनिया को अलविदा कह गए हैं. हाल में टीीव एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने भी सुसाइड कर लिया था. 


यह भी पढ़ें- 'पुष्पा' और 'विक्रम' के बाद अब Thalapathy Vijay की इस फिल्म में हुई Fahadh Faasil की एंट्री, जल्द शुरू होगी शूटिंग