PM Narendra Modi On Puneeth Rajkumar Last Film: कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार ने असमय दुनिया को अलविदा कह दिया था. पिछले साल 29 अक्टूबर को 46 साल के एक्टर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. अब पुनीत की आखिरी फिल्म 'जीजी गंधा-गुड़ी (GG Gandhada Gudi)' जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल में फिल्म का ट्रेल रिलीज किया गया है, इस ट्रेलर को दिवंगत एक्टर की पत्नी अश्विनी (Ashwini Puneeth Rajkumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके शेयर किया है. साथ ही अभिनेता की पत्नी ने प्रधानमंत्री से एक अपील भी की है. 


अश्विनी राजकुमार ने पीएम से की अपील


कन्नड़ सिनेमा सुपरस्टार पुनीत की आखिरी फिल्म 'जीजी गंधा गुड़ी' के ट्रेलर (GG Gandhada Gudi Trailer)'का अनावरण करते हुए एक्टर की पत्नी अश्विनी ने सोशल मीडिया पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक ट्वीट में टैग किया. उन्होंने लिखा, “नमस्ते @narendramodi. आज का दिन हमारे लिए एक भावनात्मक दिन है, क्योंकि हम अप्पू के दिल के करीब एक प्रोजेक्ट #GandhadaGudi का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं. अप्पू ने हमेशा आपके साथ बातचीत को संजोये रखा, इसलिए यह मैं आपके साथ व्यक्तिगत रूप से शेयर करना चाहूंगी. ”


पीएम मोदी ने लिखा भावुक मैसेज


पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर की पत्नी को जवाब देने में देरी नहीं की. उन्होंने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक्टर के लिए भावुक संदेश लिखा. पीएम ने जवाब दिया, “अप्पू (एक्टर पुनीत)  दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में रहते हैं. वह प्रतिभावान, ऊर्जा से भरपूर और अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे. #GandhadaGudi फिल्म कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण मां प्रकृति के लिए एक श्रद्धांजलि है. इस प्रयास के लिए मेरी शुभकामनाएं."






एक्टर पुनिती ने स्टारडम छोड़ जंगलों में की शूटिंग


फिल्म की बात करें तो "जीजी: गंधागुडी, डॉ पुनीत राजकुमार को एक आखिरी विदाई है. फिल्म का निर्देशन अमोघवर्ष ने किया है, वहीं अश्विनी इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. गंधा गुड़ी 28 अक्टूबर को कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को बनाने के लिए सुपरस्टार पुनीत ने अपना सारा स्टारडम छोड़ कर जंगलों में दिन गुजारे और कहानी खोजकर लाए. फिल्म की शूटिंग के लिए भी उन्होंने खूब मेहनत की है जो ट्रेलर में साफ झलक रही है. #GGMovie कहानी जंगलों में जीवन को तलाश एक पारिवारिक फिल्म है. फिल्म देश की भूमि की समृद्ध विरासत, संस्कृति, प्रकृति और विविधता की बात करती नजर आएगी.


बता दें कि, कन्नड़ सिनेमा के स्टार अभिनेता डॉ राजकुमार के बेटे पुनित को 1 नवंबर 2022 को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.