SS Rajamouli On Seth Meyers: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बीते दिन गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में जीत हासिल की और गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में विनर घोषित किया गया. इसी उपलब्धि की वजह से फिल्म की पूरी टीम सातवें आसमान पर हैं. वहीं ‘आरआरआर’ आस्कर की रेस में भी शामिल हो गई है. ऐसे में अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘आरआरआर’ की वजह से ग्लोबल सेंसेशन बनकर उभरे डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म के सफर के बारे में Seth Meyers से बात की और कहा कि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को वेस्ट से मिले रिस्पॉन्स से बेहद एक्साइटेड हैं.


पश्चिम से फिल्म को मिला रिस्पॉन्स अमेजिंग
फिल्म मेकर हाल ही में शो ‘Late Night With Seth Meyers' में गेस्ट बनकर आए थे. शो के दौरान सेठ ने उनसे पूछा कि क्या अमेरिका में मिले ऑडियंस का रिस्पॉन्स उनके लिए एक्साइटिंग था? इस पर राजामौली ने जवाब दिया, "एक्साइटिंग एक अंडरस्टेटमेंट है. हम टॉप ऑन द वर्ल्ड हैं. मैं भारत और दुनियाभर में भारतीयों के लिए फिल्में बनाता हूं. जब हमें पश्चिम से सराहना मिलनी शुरू हुई, तो हमारा शुरुआती विचार था कि, 'ये लोग वे होंगे हमारे भारतीयों के दोस्त होंगे जो फिल्म देखने गए थे."


जापान में ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है RRR
उन्होंने कहा,"फिर जैसे-जैसे मशहूर हस्तियों, कहानीकारों, फिल्म निर्देशकों ने इसके बारे में ट्वीट करना शुरू किया, सोशल मीडिया पर इसके बारे में बात करना शुरू किया. उन्होंने मुंह से बात करके फिल्म को चैंपियन बनाना शुरू कर दिया. हमने सोचा, 'ठीक है, यह और भी बढ़ रहा है.' फिर यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और यह लगातार 15 हफ्तों तक टॉप 10 की लिस्ट में रही. यह जापान में रिलीज़ हुई, यह अभी भी जापान में चल रही है. यह जापान में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है. ओह माय गॉड,"


RRR ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए
'आरआरआर' दो रियल फ्रीडम फाइटर्स अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड एक फिक्शनल स्टोरी है. राम चरण ने फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम की भूमिका निभाई है. आरआरआर ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी अहम किरदार निभाया है.


ये भी पढ़ें:-Avatar 2 OTT Release: इंतजार खत्म, जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Avatar: The Way of Water