Maharaja Break Records: विजय सेतुपति की तमिल एक्शन फिल्म महाराजा को सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशों में भी बहुत पसंद किया गया है. इस फिल्म की आंधी चीन में भी देखने को मिल रही है. महाराजा नवंबर 2024 में चीन में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अभी भी छाई हुई है. चीन में इस फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है. महाराजा चीन में पिछले पांच साल में रिलीज हुई ऐसी फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है और इसकी जानकारी खुद चाइनीज एंबेसी ने कंफर्म की है.
भारत में चाइनीज एंबेसी की स्पोर्क्सपर्सन यू जिंग ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'महाराजा 2018 के बाद से चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने 91.55 करोड़ रुपये कमाए हैं. बहुत बढ़िया.
ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन
रिपोर्ट्स की माने तो महाराजा ने रिलीज होते ही चीन में पहले दिन करीब 15.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसे वहां के क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया है. फिल्म को 10 में से 8.7 रेटिंग मिली है. ये चीन में सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म की वहां भी खूब तारीफ हो रही है.
ये है स्टारकास्ट
महाराजा की स्टारकास्ट की बात करें तो विजय के साथ फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नेट्टी नटराज अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म की कहानी चेन्नई के एक नाई की है जो अपने खोए हुए डब्बे को ढूंढने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है. जहां पर आखिरी में कुछ और ही निकलता है.
बता दें महाराजा इंडिया में 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी. इसने इंडिया में ही 100 करोड़ के ज्यादा की कमाई कर ली थी. अब फिल्म को चीन में भी पसंद किया जा रहा है. ओटीटी पर इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया है. जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता था उन्होंने इसे ओटीटी पर देखा.
ये भी पढ़ें: बिपाशा बसु ने पति Karan Singh Grover को कर दिया था किस करने से मना, मीका सिंह को हुआ था भारी नुकसान