Mahendra Singh Dhoni Tamil Cinema Debut: क्रिकेट के मैदान में अपना हुनर दिखाने के बाद अब देश के फेमस क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) फिल्मी दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. क्रिकेट का ये धुरंदर अब जल्द ही आपको फिल्मी सेट पर नजर आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. माही प्रोडक्शन बैनर धोनी एंटरटेनमेंट कथित तौर पर तमिल में कुछ फिल्म प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर रहा है. इसी बीच खबर ये भी आ रही है कि धोनी, लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म में बतौर अभिनेता नजर आ सकते हैं. 


तमिल फिल्म इंडस्ट्री में महेंद्र सिंह धोनी रखेंगे कदम


Indiaglitz द्वारा प्रकाशित खबर के मुताबिक, निर्देशक लोकेश कनगराज अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म के लिए महेंद्र सिंह धोनी को अप्रोच कर रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म में धोनी एक सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे जबकि लीड एक्टर के तौर पर थलापति विजय इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे. फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन फिलहाल अस्थायी रूप से 'थलापति 67' इस फिल्म को शीर्षक दिया गया है. फिल्म में धोनी नजर आएंगे या नहीं अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 


लोकेश कनगराज के निर्देशन में होगी धोनी की पहली फिल्म


बता दें, हाल ही में रिलीज हुई लोकेश कनगराज की फिल्म 'विक्रम' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इस फिल्म से कमल हासन ने अपना कमबैक किया है. हिटमेकर 'विक्रम' की सक्सेस से काफी खुश हैं और वो इसी तरह के सुपरहिट प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं. लोकेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कई और हिट फिल्मों पर काम कर  रहे हैं जिसमें 'कैथी' और 'विक्रम' का सीक्वल भी शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में थलपति विजय और महेंद्र सिंह धोनी दिखेंगे या नहीं.


हाल ही में खबर ये आ रही थी कि धोनी के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली तमिल फिल्म में नयनतारा (Nayanthara) लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के होने की भी खबर थी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि माही के प्रोडक्शन तले बनने वाली पहली फिल्म का डायरेक्शन रमेश थामिलमणि करेंगे जो ‘अथर्वा- द ओरिजिन’ के लेखक हैं. खैर अभी तक कुछ साफ हो नहीं पाया है कि धोनी की प्रोड्क्शन कंपनी किस फिल्म पर काम करेगी या क्रिकेटर वाकई लोकेश कनगराज की फिल्म से डेब्यू करेंगे या नहीं.


ये भी पढ़ें: Friday Release: थिएटर और OTT पर लगेगा मनोरंजन का तड़का, लिस्ट में ये फिल्में और वेब सीरीज हैं शामिल