(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ponniyin Selvan में नजर आने वाले थे Mahesh Babu और Vijay, जानें किस रोल के लिए थे लेखक की पहली पसंद
Ponniyin Selvan: मणिरत्नम की ऐतिहासिक एपिक फिक्शन ड्रामा 'पोन्नियिन सेलवन' के लिए जयम रवि और कार्थी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानतें हैं कि ये दोनों ही फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.
Ponniyin Selvan: मणिरत्नम की ऐतिहासिक एपिक फिक्शन ड्रामा 'पोन्नियिन सेलवन' का पहला भाग रिलीज हो चुका है और जल्द ही इसका दूसरा भाग भी रिलीज होने वाला है. हाल ही में फिल्म के दूसरे भाग की रिलीज डेट अनाउंस की गई है और फिल्म की डबिंग पर भी काम शुरू हो गया है.
फिलहाल इस फिल्म में जयम रवि और कार्थी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानतें हैं कि ये दोनों ही सितारे इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. इस फिल्म में पहले थलपति विजय और महेश बाबू नजर आने वाले थे. कुछ समय पहले मीडिया से बात करते हुए फिल्म के राइटर जयमोहन ने खुलासा किया था कि फिल्म के लिए पहली पसंद विजय और महेश बाबू थे.
View this post on Instagram
उन्होंने बताया, शुरुआती कास्टिंग के दौरान टीम ने अभिनेता विजय को वंथियादेवन की भूमिका निभाने और महेश बाबू को अरुणमोझी वर्मन की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया था. हालांकि, चूंकि दोनों कलाकार भूमिका निभाने में सक्षम नहीं थे, तब टीम ने जयम रवि और कार्थी को इन भूमिकाओं के लिए अप्रोच किया. उन्होंने यह भी कहा कि विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन अदित्य करिकलन और नंदिनी की भूमिका निभाने के लिए उनकी पहली पसंद थे.
View this post on Instagram
बता दें कि 'पोन्नियिन सेलवन' एक ऐसी फिल्म है जो इतने सालों के बाद सामने आ रही है. यह पहली बार 1964 में एमजी रामचंद्र द्वारा कल्कि द्वारा लिखित उपन्यास से फिल्म को लेकर बनाने की योजना बनाई गई थी, बाद में 1989 में कमल हासन ने इसके अधिकार खरीदे. हालांकि, अब जाकर इतने सालों के बाद मणिरत्नम ने फिल्म के लिए काम पूरा किया है. हालांकि 'पोन्नियिन सेलवन' को कल्कि द्वारा लिखित उपन्यास से रूपांतरित किया गया था, फिल्म की पटकथा जयमोहन, कुमारवेल और मणिरत्नम द्वारा लिखी गई थी.
यह भी पढ़ें- Ajith Phone: आज के दौर में भी फोन का इस्तेमाल क्यों नहीं करते अजित? मजेदार है इसके पीछे की वजह