Mahesh Babu Daughter Account Hack: सोशल मीडिया के दौर में सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई बड़े सेलेब्स भी साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं. वहीं अब साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा भी इसका शिकार बन गई हैं. 


महेश बाबू की बेटी हुई साइबर क्राइम का शिकार
दरअसल, सितारा के नाम से सोशल मीडिया पर कोई फर्जी अकाउंट चला रहा है. इस बात की जानकारी उनकी सितारा के पैरेंट्स महेश बाबू और अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए बेटी के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर चेतावनी दी है.



लोगों को दी चेतावनी
उन्होंने कैप्शन में अपनी बेटी के असली अकाउंट को टैग करते हुए बताया है कि यही एक मात्र सितारा का अकाउंट है. पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि वह शख्स सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स को ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट लिंक भी भेज रहा है.


इसी के साथ सितारा के पैरेंट्स ने अपने सभी फॉलोअर्स से अनुरोध किया है कि वे सितारा के आधिकारिक अकाउंट के अलावा किसी भी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भरोसा न करें. बता दें कि महेश बाबू की टीम ने शिकायत दर्ज करवा दी है और अब बाद जांच की जा रही है. 


बेहद पॉपुलर स्टार किड हैं सितारा
हीं अपने पिता की तरफ सितारा भी काफी पॉपुलर हैं.11 साल की छोटी सी उम्र में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है. वहीं सितारा ने एड में भी काम किया है. वहीं विज्ञापन से मिले पैसे को सितारा ने दान कर दिया था. 'प्रिंसेस' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी सितारा नजर आ चुकी हैं. 



बता दें कि आज 10 फरवरी को महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर अपना वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को अब 19 साल पूरे हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें: TBMAUJ Box Office Collection Day 1: थिएटर्स में छा गई शाहिद कपूर-कृति सेनन की केमिस्ट्री! 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर की दमदार ओपनिंग!