Mahesh Babu On Namrata Shirodkar Birthday: अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) 22 जनवरी यानी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर नम्रता शिरोडकर के चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनको जन्मदिन की खास बधाई दे रही हैं. ऐसे में भला नम्रता शिरोडकर के पति और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इस मामले में कैसे पीछे रह सकते हैं. महेश ने अपनी लेडी लव नम्रता को स्पेशल स्टाइल में बर्थडे विश किया है.
महेश बाबू ने किया नम्रता शिरोडकर को बर्थडे विश
नम्रता शिरोडकर के जन्मदिन के खास मौके पर महेश बाबू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. नम्रता शिरोडकर की तस्वीर के साथ महेश बाबू ने कैप्शन में उनको जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही नम्रता के हसबैंड महेश ने लिखा है कि- 'जन्मदिन मुबारक हो एनएसजी (नम्रता शिरोडकर). चीजों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए, मुझे आगे बढ़ाने लिए, आप जैसी हैं, हमेशा वैसे ही बनी रहने के लिए धन्यवाद.'
इस खास अंदाज में साउथ सिनेमा के मेगा सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी लेडी लव नम्रता शिरोडकर को बर्थडे विश किया है. मालूम हो कि नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की जोड़ी सबसे पसंदीदा सेलेब्स की जोड़ी में से एक माने जाती हैं.
नम्रता और महेश की जोड़ी सबकी फेवरेट
लंबे समय तक नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू (Mahesh Babu) ने एक दूसरे को डेट किया था. इसके बाद साल 2005 में नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू ने एक दूसरे को अपना हमसफर चुना और शादी कर ली. मौजूदा समय में नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) और महेश बाबू की जोड़ी हर किसी की फेवरेट मानी जाती है. नम्रता और महेश के दो बच्चे भी हैं, जिनमें बेटे का नाम गौतम घट्टामनेनी और बेटी का नाम सितारा घट्टामनेनी है. हालांकि शादी के बाद से नम्रता शिरोडकर ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें- 'Bade Miyan Chote Miyan' मियां छोटे मियां' की शूटिंग शुरू, एक्शन मोड में अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को दी ये वॉर्निंग