11 Years Of Dulquer Salmaan: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने 3 फरवरी को फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे लिए हैं. टैलेंटेड एक्टर दुलकर ने गैंगस्टर ड्रामा सेकेंड शो से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो 3 फरवरी, 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म इंडस्ट्री में दुलकर सलमान का सफर बेहद शानदार रहा है. कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ मलयालम सिनेमा में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता ने बाद में तमिल, तेलुगु और बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया.
दुलकर सलमान ने इंडस्ट्री में पूरे किए 11 साल
दुलकर सलमान ने जहां अपने फिल्मी करियर के 11 साल पूरे किए तो वहीं उनकी आगामी फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' के मेकर्स ने उनके करियर का जश्न मनाते हुए एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पैन इंडिया स्टार के करियर की शानदार सफलता की झलक पेश की है. इस वीडियो को ज़ी सिनेमा साउथ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है. दुलकर सलमान ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद @zeestudiossouth! यह वीडियो बहुत प्यारा है.'
किंग ऑफ कोठा से मेकर्स ने शेयर किया खास वीडियो
'किंग ऑफ कोठा' एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें दुलकर सलमान का लीड रोल देखने को मिलेगा जोकि काफी दमदार होने वाला है. फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता जोशी के बेटे अभिलाष जोशी ने किया है. ऐश्वर्या लक्ष्मी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने की तैयारी की जा रही है जोकि मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी.
'किंग ऑफ़ कोठा' (King Of Kotha) की शूटिंग पूरी करने के बाद, दुलकर सलमान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है. इसके अलावा दुलकर सलमान जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'गन्स एंड गुलाब' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगे, जिसमें राज और डीके भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Sidharth Sagar ने The Kapil Sharma Show छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या है सच्चाई