'SRK की Pathaan से होगी हिंदी फिल्मों की धमाकेदार वापसी', मलयालम स्टार Prithviraj Sukumaran को उम्मीद
Prithviraj Sukumaran: मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के मुताबिक अब बॉलीवुड का कमबैक का टाइम है. पृथ्वीराज ने कहा कि शाहरुख खान की मच अवेटेड 'पठान' से हिंदी फिल्मों की धमाकेदार वापसी हो सकती है.
!['SRK की Pathaan से होगी हिंदी फिल्मों की धमाकेदार वापसी', मलयालम स्टार Prithviraj Sukumaran को उम्मीद Malayalam star Prithviraj Sukumaran hopes Shah Rukh Khan Pathan will make a big comeback in Hindi films 'SRK की Pathaan से होगी हिंदी फिल्मों की धमाकेदार वापसी', मलयालम स्टार Prithviraj Sukumaran को उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/df5479b91c89a2c964ce1b935ad2e8ff1671071936218209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prithviraj Sukumaran On Bollywood Come Back With Pathaan: साल 2022 काफी हद तक 'साउथ वर्सेस बॉलीवुड' डिबेट के बारे में रहा है, क्योंकि साल के पहले 6 महीने में स्पेशली केवल 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' जैसी साउथ फिल्मों ने शानदार परफॉर्म किया. बॉलीवुड फिल्मों के बीच सिर्फ 'भूल भुलैया 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' ही ऐसी थीं, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहीं.
'पठान' से बॉलीवुड के कमबैक की उम्मीद
इस पूरी बहस के बीच, साउथ फिल्म के एक एक्टर को हिंदी फिल्मों की धमाकेदार वापसी को लेकर काफी उम्मीदे हैं. दरअसल फिल्म कम्पैनियन के साथ एक इंटरव्यू में, मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि बॉलीवुड जल्द ही वापसी करेगा. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसा समय था जब वे सोचते थे कि हिंदी सिनेमा इसे कैसे क्रैक कर पा रहा है? वे विदेशी बाजार कैसे खोल सकते हैं? इसलिए, उनका वास्तव में मानना था कि यह केवल एक फेज है और केवल एक बड़ी हिट के साथ चीजें बदल सकती हैं. उन्होंने कहा कि शायद 'पठान' से बॉलीवुड का कमबैक हो सकता है.
पृथ्वीराज हिंदी फिल्म 'अय्या' में बतौर एक्टर नजर आए थे. उन्हें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़ी एक्शन फिल्म 'बड़े मियाँ छोटे मियां' में भी लिया गया है.
'पठान' के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ को मिल रहा मिला-जुला रिस्पॉन्स
इसी बीच 'पठान' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. ऑडियंस के एक बड़े सेक्शन ने 'पठान' के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ को पसंद किया है. हालांकि इसका बोल्ड कंटेंट कई को रास नहीं आया है. जिसके बाद बॉयकॉट ‘पठान' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. दरअसल कई लोगों के मुताबिक दीपिका पादुकोण के आउटफिट के लिए 'भगवा' रंग का इस्तेमाल किया गया है साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि'बेशरम रंग' के लिरिक्स डिसरिस्पेक्टफुल हैं.
ये भी पढ़ें:-Top Comedy Series: अगर ये कॉमेडी वेब सीरीज नहीं देखी हैं तो न कीजिए देर, हंसते-हंसते हो जाएगें लोट पोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)