Ponniyin Selvan 1 Collection: सितंबर के अंत में रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन 1' आज भी सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. आलम ये है कि साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) के डायरेक्शन में बनी 'पीएस-1' की कमाई तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस साल की दो सुपरहिट साउथ फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) और आरआरआर (RRR) के बाद 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan 1) ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है.
कमाई के मामले में 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने रचा इतिहास
बीते 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन 1' अब दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. अपनी कमाल की कहानी और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग की बदौलत 'पीएस 1' को काफी सराहा जा रहा है. अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन 1 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 'ऐसे में पोन्नियिन सेल्वन 1' इस साल की तीसरी ऐसी साउथ फिल्म बनी है जिसने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विक्रम चियान, कार्ति और तृषा कृष्णन जैसे तमाम कलाकार मौजूद हैं. जबकि हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार ऐश्वर्या ने पोन्नियिन सेल्वन 1 के जरिए साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.
'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' के क्लब में शामिल हुईं 'पोन्नियिन सेल्वन 1'
इस साल मशहूर साउथ फिल्म डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत ट्रिपल आर ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. दूसरी और साउथ के रॉकिंग सुपरस्टार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' ने भी इस साल वर्ल्डवाइड करीब 1200 करोड़ की इनकम की है. ऐसे में अब 500 करोड़ के कमा के 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan 1) इस साल की सफल साउथ फिल्मों के कल्ब में शामिल हो गई है.
यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- 'उन लोगों को कसकर गले लगाएं'