Ponniyin Selvan: 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट से सामने आया ये बीटीएस वीडियो, विक्रम समेत दिखे ये लोग
Ponniyin Selvan Chola Chola BTS Video: मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) के सेट से ‘चोला चोला’ (Chola Chola) का बीटीएस वीडियो सामने आया है.
![Ponniyin Selvan: 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट से सामने आया ये बीटीएस वीडियो, विक्रम समेत दिखे ये लोग Mani Ratnam Ponniyin Selvan team releases BTS video of Chola Chola Ponniyin Selvan: 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट से सामने आया ये बीटीएस वीडियो, विक्रम समेत दिखे ये लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/3d640efcdeedb893733bfd3e0efdc8091661359378820464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mani Ratnam's Ponniyin Selvan team releases BTS video of Chola Chola: मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) की यूनिट ने दूसरे एकल 'चोला चोला' (Chola Chola) का एक वीडियो जारी किया, जो चोल साम्राज्य की महिमा का जश्न मनाता है.
वीडियो में हैं ये लोग
बीटीएस, अभिनेता विक्रम (Vikram) को दिखाता है, जो फिल्म में राजराजा चोल के बड़े भाई आदित्य करिकालन की भूमिका निभाते हैं. बीटीएस वीडियो (BTS Video) में डांस मास्टर वृंदा (Brinda) को भी विक्रम को एक डांस सीक्वेंस समझाते हुए दिखाया गया है, जबकि निर्देशक मणिरत्नम ((Mani Ratnam)) इसे देख रहे हैं.
प्रेरक, फुट-टैपिंग नंबर सत्य प्रकाश (Satya Prakash), वीएम महालिंगम (V.M. Mahalingam) और नकुल अभ्यंकर (Nakul Abhyankar) द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इलंगो कृष्णन (Ilangan Krishnan) द्वारा इसके बोल हैं. श्रुति हरिहर सुब्रमण्यम (Sruti Harihara Subramanian) द्वारा निर्देशित पर्दे के पीछे के वीडियो को सिनेमेटोग्राफर आनंदन (Anandan) ने शूट किया था.
कब रिलीज होगा होगी 'पोन्नियिन सेलवन'
मणिरत्नम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट का पहला भाग (Ponniyin Selvan: Part 1) 30 सितंबर को स्क्रीन पर रिलीज होगा. इसमें विक्रम (Vikram), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), तृषा (Trisha), कार्थी (Karthi), जयम रवि (Jayam Ravi), जयराम (Jayaram), पार्थिबन (Parthiban), लाल (Lal), विक्रम प्रभु (Vikram Prabhu), प्रकाश राज (Prakash Raj) सहित कई शीर्ष सितारे शामिल हैं. यह देश में अब तक की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक होगी.
ए.आर. रहमान दे रहे हैं संगीत
ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) इस महाकाव्य ऐतिहासिक के लिए संगीत दे रहे हैं और छायांकन रवि वर्मन (Ravi Varman ) द्वारा किया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक थोट्टा थरानी प्रोडक्शन डिजाइन के प्रभारी हैं, जबकि मणिरत्नम (Mani Ratnam) के विश्वसनीय संपादक श्रीकर प्रसाद इसके संपादन का काम संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़े-
Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson
The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)