Ponniyin Selvan I: मणिरत्न (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: एक' (Ponniyin Selvan I) मचअवेटेड फिल्मों में से एक है और जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. लेकिन बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं. ऐसे में अब फिल्मों की टिकट की कीमतों को कम करने मांग सामने आ रही है.
इसी सिलसिले में मणिरत्नम कल मुंबई में मल्टीप्लेक्स चेन से बात करने पहुंचे और उन्होंने ये मांग की कि वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म की टिकट की कीमत केवल 100 रुपये हो. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि प्लेक्स के मालिक उनके सुझाव पर सहमत हुए या नहीं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वे सहमत हो गए हैं.
सिनेमा डे का मिला फिल्मों को फायदा
दरअसल, 23 सितंबर सिनेमा डे मनाया गया था और उस दिन सभी फिल्मों की टिकट की कीमत 75 रुपए रखी गई थी. टिकट की कीमत कम होने के कारण दर्शकों की एक बड़ी संख्या फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंची थी. इसका फायदा उस दौरान रिलीज हुई सभी फिल्मों को हुआ. अब ये माना जा रहा है कि यदि फिल्म की टिकट की कीमत कम होगी तो ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचेगे और इससे फिल्मों का बिजनेस बढ़ेगा.
कई बड़ी फिल्में हुई फ्लॉप
बीते कुछ समय की बात करें तो कई बिग बजट की फिल्में बीते कुछ समय में फ्लॉप हुई हैं जिनमें अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, रणबीर कपूर की शमशेरा, रणवीर की जयेशभाई जोरदार और कंगना रनौक की धाकड़ जैसी फिल्में शामिल हैं. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री लगातार ये पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर क्या किया जाए जिससे दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंचे.
महाकाव्य है PS-1
'पीएस-1' मेगा बजट फिल्म है जो दो भागों में तैयार की जाएगी. इसका पहला भाग पीएस-1 (PS 1) 30 सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. पोन्नियिन सेलवन की ये किताब पांच भागों में है, इसे 1955 में रिलीज किया गया था. बता दें कि ये तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक मानी गई है. 'पीएस-1' का संगीत ए आर रहमान (AR Rehman) ने दिए हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो तकरीबन 500 करोड़ रुपये में इसे तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें