Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 1: 'पुष्पा 2' की आंधी के आगे भी 'मुफासा' की ओपनिंग हुई अच्छी, पहले दिन खाते में आए इतने करोड़
Mufasa The Lion King Box Office Collection: मुफासा द लायन किंग सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसने ठीक ठाक कमाई भी कर ली है.
Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 1: ‘मुफासा: द लायन किंग’ का रिलीज से पहले काफी बज बन हुआ था. फाइनली ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इसकी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘मुफासा: द लायन किंग’ ने कितने करोड़ की कमाई की है?
‘द लायन किंग’ की रिलीज के पांच साल बाद अब ‘मुफासा: द लायन किंग’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट इसलिए बनी हुई है क्योंकि इसके हिंदी वर्जन को जहां शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों अबराम और आर्यन के अलावा श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा ने अपनी आवाज दी है. वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन में मुफासा के किरदार को महेश बाबू ने आवाज दी है.
बता दें कि डिज्नी की इस एनिमेटिड सीरीज का नाना पाटेकर की वनवास के साथ क्लैश हुआ है वहीं बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 पहले ही धमाल मचा रही है. इन सबके बावजूद ‘मुफासा: द लायन किंग’ की ओपनिंग अच्छी हुई है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसमें पहले दिन फिल्म ने इंग्लिश में 4 करोड़, हिंदी में 3 करोड़, तेलुगु में 2 करोड़ और तमिल भाषा में 1 करोड़ की कमाई की है.
‘मुफासा: द लायन किंग’ की क्या है कहानी
‘मुफासा: द लायन किंग’ की कहानी एक अनाथ शेर के बच्चे मुफासा की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा, आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा और सबसे छोटे बेटे अबराम ने बेबी मुफासा को अपनी आवाज दी है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर शाहरुख खान के स्टारडम के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 The Rule OTT Release: ओटीटी पर कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2'? मेकर्स ने कर दिया खुलासा