New Year 2023 Party Song: नए साल का जश्न शुरू हो गया है. इस जश्न में म्यूजिक का तड़का लग जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि पार्टी में कौन सा गाना बजाया जाए तो पार्टी में जान डाल दे, तो ऐसे में हम आपके लिए नए साल की पार्टी के लिए धूम मचाने वाले कुछ गानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसके बजने के बाद आपके नए साल का जश्न धमाकेदार हो जाएगे. तो चलिए नजर डालते हैं उन गानों की लिस्ट पर.


पठान सॉन्ग


'पठान' फिल्म के रिलीज होने में अभी समय है लेकिन इस फिल्म का गाना यूट्टूब पर धमाल मचा रहा है. बेशरम रंग दिसंबर में आने के साथ सोने पर सुहागा बन गया, वहीं दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के गाने को लेकर विवाद इसकी लोकप्रियता में बाधा नहीं बन सका. इसे तीन हफ्ते में YouTube पर 144 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. फिल्म का दूसरा गाना झूम पठान भी खूब धमाल मचा रहा है. 



नातू नातू सॉन्ग


इस साल डांस नंबरों की लिस्ट में संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का गरबा गाना ढोलिदा से लेकर 'आरआरआर' का नातू नातू सॉन्ग भी है. नातू नातू गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर के जबरदस्त डांस को काफी पसंद किया गया.



आफत सॉन्ग 


विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' बेशक फ्लॉप रही लेकिन इसका गाना आफत खूब पसंद किया गया. ये गाना म्यूजिक चार्ट की लिस्ट में सबसे ऊपर है. 



माणिके सॉन्ग


सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत 'थैंक गॉड' का माणिके गाना भी लोगों को काफी पसंद आया, इस गाने में नोरा फतेही के डांस ने हर किसी का दिल जीत लिया. नए साल पर इस गाने पर भी आप अपनी पार्टी में के मजा को दोबुना कर सकते हैं. ये गाना योहानी के हिट माणिके मगे हिथे का रीक्रिएशन वर्जन है. 



पसुरी


पाकिस्तानी सॉन्ग पसूरी भी आपकी पार्टी में जान ला देगा. ये गाना साल 2022 के हिट लिस्ट में रहा. हालांकि ये स्लो मोशन सॉन्ग है लेकिन आपकी न्यू ईयर पार्टी में ये रौनल ला सकता है. 



ये भी पढ़ें:


Fawad Khan स्टारर The Legend Of Maula Jatt पाकिस्तान की है सबसे महंगी फिल्म, भारत में रिलीज को लेकर जानें अपडेट