Naga-Sobhita Wedding: नागा-शोभिता की शादी से पहले सामंता ने होने वाले दूल्हा-दुल्हन पर बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिख दी ये बात
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी कर रहे हैं. वहीं कपल की वेडिंग से पहले उन पर एक खास शख्स ने प्यार लुटाया है.
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस जोड़ी की ग्रैंड लेकिन ट्रेडिशनल वेडिंग नागा के पिता नागार्जुन अक्किनेनी के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. वहीं नागा और शोभिता की शादी से पहले होने वाली दुल्हन की बहन सामंता धूलिपाला ने इंस्टाग्राम पर कपल पर प्यार लुटाया है.
सांमता ने शोभिता-नागा पर लुटाया प्यार
दरअसल अपनी बड़ी बहन शोभिता धुलिपाला के पेली कुथुरु रस्म की तस्वीरें शेयर करते हुए, सामंता ने उन्हें 'सबसे प्यारी इंसान' कहा. उन्होंने लिखा, "सबसे खूबसूरत पेली कुथुरु और अब तक के सबसे प्यारे इंसान को बधाई. केवल आपके लिए प्यार अक्का. सो चाय."
View this post on Instagram
नागा ने शोभिता की फैमिली के बारे में क्या कहा था?
बता दें कि नागा चैतन्य ने हाल ही में अपनी होने वाली दुल्हनिया शोभिता और उनके परिवार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीनों में शोभिता और उनके परिवार को जानना बहुत अच्छा रहा है, परिवारों को बातचीत करते देखना काफी सुकून भरा रहा है. मैं वास्तव में शादी के दिन का इंतजार कर रहा हूं और एक्साइटेड हूं, सभी रस्मों को निभाते हुए परिवारों को एक साथ आते देख रहा हूं."
नागा-शोभिता की शादी में कौन-कौन सेलेब्स होंगे शामिल?
वहीं नागा और शोभिता की शादी में कई सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है. गेस्ट लिस्ट में चिरंजीवी, पीवी सिंधु, नयनतारा, संपूर्ण अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, साथ ही पावर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
नागा की शोभिता संग है दूसरी शादी
बता दें कि नागा चैतन्य की पहली शादी साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया और इनका तलाक हो गया. अब नागा शोभिता संग दूसरी शादी कर रहे हैं. फिलहाल हर कोई इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है.