Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल आइनकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक ग्रैंड लेकिन इंटीमेट सेरेमनी में सात फेरे लेंगे. पिछले कुछ दिनों से नागा और शोभिता की प्री वेडिंग रस्में निभाई जा रही हैं जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं फाइनली शादी की दिन भी आ गया है. इसी के साथ नागा और शोभिता के वेडिंग फंक्शन में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी आ गई है. चलिए जानते हैं जोड़ी को आशीर्वाद देने के लिए कौन-कौन से सेलेब्स पहुंचेंगे.
नागा-शोभिता की शादी में कौन से सेलेब्स होंगे शामिल?
नागा और शोभिता की हाई प्रोफाइल वेडिंग में पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली संग शिरकत करेंगे. वहीं गेस्ट लिस्ट में चिरंजीवी, रामचरण और उपासना, महेश और नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी फैमिली और दग्गुबाती परिवार के साथ एनटीआर भी शामिल होंगे.
नागा और शोभिता की शादी कहां होगी?
नागा और शोभिता की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजित की जाएगी, जिसका नागा चैतन्य की पारिवारिक विरासत से गहरा संबंध है. 1976 में उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा स्थापित, बंजारा हिल्स में यह 22 एकड़ की संपत्ति लंबे समय से सिनेमैटिक प्रतिभा और फैमिली प्राइड का प्रतीक रही है.
शोभिता-नागा की अब तक ये रस्में निभाई गई
बता दें कि शोभिता ने हाल ही में अपनी पेली कुथुरु सेरेमनी यानी एक ट्रेडिशनल ब्राइडल शावर सेलिब्रेट किया था. इसकी प्यारी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस फंक्शन में शामिल होने वाले एक सूत्र ने बताया था, “शोभिता की शादी का उत्सव पेली राता सेरेमनी के साथ शुरू हुआ था जो आमतौर पर लड़की के दुल्हन बनने से पहले किया जाता है. फिर उन्होंने मंगलस्नानम अनुष्ठान किया जो हल्दी का तेलुगु वर्जन है. इसके बाद पेली कुथुरु सेरेमनी रखी गई थी. इस फंक्शन में शोभिता लाल रंग की साड़ी में दुल्हन सी सजी थी. सेरेमनी के दौरान शोभिता की आरती की गई और उन्हें घर की विवाहित महिलाओं द्वारा आशीर्वाद दिया गया और चूड़ियाँ दी गईं. बाद में, नागा चैतन्य और उनका परिवार भी लंच के लिए शामिल हुए थे.
8 घंटे से ज्यादा लंबी होगी शोभिता-नागा की शादी की रस्में
रिपोर्ट के मुताबिक शोभिता के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, "तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शोभिता और नागा की 8 घंटे से ज्यादा लंबी शादी की रस्में होंगी. सूत्र ने कहा, "तेलुगु शादी की सभी खूबसूरत डिटेल्स का सम्मान और ध्यान देते हुए वे 8 घंटे से ज्यादा की पारंपरिक हार्ड-कोर ओल्ड स्कूल की शादी का आयोजन कर रहे हैं."
शोभिता संग नागा चैतन्य की है दूसरी शादी
बता दें कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी होगी. उन्होंने पहले अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने अक्टूबर 2017 में शादी कर ली. हालाँकि, जोड़े ने पर्सनल मतभेदों का हवाला देते हुए अक्टूबर 2021 में अलग होने की घोषणा की और 2022 तलाक ले लिया था.