तलाक के बाद भी Samantha Prabhu से जुड़ी चीज खुद से दूर नहीं करेंगे नागा चैतन्य, बोले- इसमें कोई हर्ज नहीं
Naga Chaitanya Tattoo: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने समांथा रुथ प्रभु के लिए हाथ पर करवाया टैटू हटाने से मना कर दिया है.
![तलाक के बाद भी Samantha Prabhu से जुड़ी चीज खुद से दूर नहीं करेंगे नागा चैतन्य, बोले- इसमें कोई हर्ज नहीं Naga Chaitanya spoke about his tattoo for Marriage with Samantha Prabhu, read here तलाक के बाद भी Samantha Prabhu से जुड़ी चीज खुद से दूर नहीं करेंगे नागा चैतन्य, बोले- इसमें कोई हर्ज नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/d9adef7061ff13614eb97a72a296be2e1660059588057453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naga Chaitanya On Samantha: तलाक के एक साल बाद भी साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और समांथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu) का नाम आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. मौजूदा समय में नागा चैतन्य आमिर खान के साथ आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने हाथ पर हुए टैटू को लेकर खुलकर बातचीत की है. साथ ही उस टैटू को हटाने से मना कर दिया है. मालूम हो कि नागा चैतन्य के इस टैटू में समांथा के साथ हुई शादी की तारीख मोर्स कोड में लिखी हुई है.
टैटू नहीं हटाऊंगा-नागा चैतन्य
गौरतलब है कि नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की शादी 6 अक्टूबर साल 2017 को गोवा में हुई थी. इस शादी के बाद 4 साल तक नागा चैतन्य और समांथा का जीवन खुशहाल बीता. लेकिन उसके बाद 2 अक्टूबर 2021 को दोनों ने एक दूसरे से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया से की. इस बीच लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू नागा चैतन्य ने उनके हाथ पर हुए टैटू को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर नागा चैतन्य ने कहा कि- इस टैटू में कोई हर्ज नहीं मैं इसे नहीं हटाऊंगा. फिलहाल इसे हटाने के बारे में सोचा नहीं है. इस टैटू में मेरी और समांथा के साथ की डेट मोर्स कोड में लिखी है. लेकिन मैंने देखा है कि कुछ फैन्स मेरे इस टैटू की नकल करते हैं, मैं उनसे ये कहना चाहूंगा की ये कोई डिजाइन नहीं है, जिसे कॉपी किया जाए. ये एक स्पेशल डेट है बस, फैन्स मेरे जैसे टैटू को न गुदवाएं.
बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार नागा चैतन्य
वहीं बात की जाए नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के हिंदी फिल्म में एंट्री को लेकर तो ये पहला मौका होगा, जब नागा चैतन्य बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म नागा चैतन्य एक आर्मी ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. मालूम हो कि हिंदी फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होनी है.
Urfi Javed Health Update: कई दिनों से बीमार चल रही हैं उर्फी जावेद, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
जब फैंस से बचने के लिए इस TV एक्ट्रेस को दुकान में होना पड़ा था बंद, क्रेज देख रह गई थीं हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)