(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tarak Ratna Health Update: तारक रत्ना नंदमुरी की हालत अब भी गंभीर, अस्पताल ने जारी की सेहत से जुड़ी ये अपडेट
Tarak Ratna Health Update: तेलुगू अभिनेता और राजनेता नंदमुरी तारक रत्न सोमवार को बेंगलुरु के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज में वेंटिलेटर और अन्य सपोर्ट पर हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Tarak Ratna Health Update: तेलुगू अभिनेता और राजनेता नंदमुरी तारक रत्न सोमवार को बेंगलुरु के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज (नारायण हृदयालय) में वेंटिलेटर और अन्य सपोर्ट पर हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनकी सेहत को लेकर अस्पताल ने ताजा जानकारी साझा की है.
अस्पताल प्रशासन ने एक बयान में कहा, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्हें अब तक किसी भी ईसीएमओ सपोर्ट पर नहीं रखा गया है. उनके परिवार को उनकी स्थिति के बारे में लगातार अपडेट किया जाता है. उनकी नैदानिक स्थिति में किसी भी बदलाव की सूचना जरूरत के मुताबिक दी जाएगी. हम अनुरोध करते हैं कि जनता गोपनीयता और निर्बाध उपचार प्रदान करने में हमें सहयोग दे."
Shri Nandamuri Taraka Ratna Continues to be in a Critical state on Ventilator. #TarakaRatna pic.twitter.com/nGDLy3kUmb
— Sai Mohan 'NTR' (@Sai_Mohan_999) January 30, 2023
रैली के बीच पड़ा था दिल का दौरा
प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता और तेलुगू देशम पार्टी के नेता को 27 जनवरी को आंध्र प्रदेश के कुप्पम में दिल का दौरा पड़ा और उन्हें वहां के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्हें 28 जनवरी को सड़क मार्ग से नारायण हृदयालय स्थानांतरित कर दिया गया था. अस्पताल पहुंचने पर उच्च स्तर के डायग्नोस्टिक्स ने दिखाया कि मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन के बाद कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर थी.
जूनियर एनटीआर के हैं कजिन
बता दें कि तारक, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के कजिन भाई हैं. हार्टअटैक की खबर सुनकर जूनियर एनटीआर भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. तेलुगू सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण और जूनियर एनटीआर ने उनसे और उनके परिवार और टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- Pawan Kalyan On Quitting Acting: पवन कल्याण ने बना लिए था एक्टिंग छोड़ने का मन, अब खुद बताई इसके पीछे की वजह