Oscars 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने अपने नाम कई अवॉर्ड कर इतिहास रच दिया है. वहीं एसएस राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने भी बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. गाने के ऑरिजिनल सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने भी ऑस्कर के मंच पर पहुंचकर अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई उनके साथ थिरकने में मजबूर हो गया.
ऑस्कर के मंच पर बजा ‘नाटू-नाटू’ का डंका
दरअसल, 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 12 मार्च को आयोजित किए गए. जिसमें हॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस बार ऑस्कर में प्रेजेंटर बनकर भारत की शान बढ़ाई. इसके अलावा फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने भी बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता. इस दौरान गाने के रियल सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव भी वहां मौजूद रहे और दोनों ने स्टेज पर गाने के साथ एक जबरदस्त परफोर्मेंस भी दी. जिसमें अमेरिकन डांसर ने अपने डांस का हुनर दिखाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
साउथ के सिंगर्स ने दी गाने को आवाज
वहीं बात करें सिंगर काल भैरव की तो वो एक साउथ इंडियन सिंगर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर एमएम कीरावनी के बेटे हैं. इसके अलावा राहुल सिप्लिगुंज भी इसी इंडस्ट्री के एक बेहतरीन सिंगर हैं. जिन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.
बताते चलें कि ”नाटू नाटू” ने इस साल की शुरुआत में बेस्ट सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड भी जीता था. बता दें कि इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मेन लीड में थे. इसके अलावा आलिया भट्ट भी फिल्म में राम चरण की पत्नी के रोल में नजर आई थीं. वहीं अजय देवगन और श्रेया सरन का भी छोटा सा रोल था.
यह भी पढ़ें-
Oscar 2023: सिर्फ गोल्डन ट्रॉफी ही नहीं, जानिए ऑस्कर जीतने वाले को क्या-क्या मिलता है?