Nawazuddin Siddiqui Telugu Debut: टॉलीवुड स्टार वेंकटेश (Venkatesh) की 75वीं फिल्म 'सैंधव' (Saindhav) के फर्स्ट लुक और टाइटल के ऐलान के बाद फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक टैलेंटेड एक्टर की साउथ सिनेमा में एंट्री होने जा रही है. जी हां वो एक्टर कौन है तो चलिए आगे बताते हैं. 


साउथ सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार नवाजुद्दीन सिद्दीकी


बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'सैंधव' से साउथ फिल्मों में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. मेकर्स के कहा है कि फिल्म में नवाजुद्दीन का अहम रोल देखने को मिलेगा. ये एक्टर की पहली तेलुगू फिल्म होगी. पैन इंडिया दर्शकों तक इस फिल्म को पहुंचाने के लिए नवाजुद्दीन की एंट्री बेहद अहम मानी जा रही है. 




फिल्म में एक्टर का होगा अहम किरदार


'हिट' का निर्देशक कर चुके शैलेश कोलानू 'सैंधव' का डायरेक्शन कर रहे हैं, जिसे निहारिका एंटरटेनमेंट बैनर के तहत वेंकट बोयनापल्ली द्वारा निर्मित किया जा रहा है. गुरुवार को ये फिल्म पूरी टीम के साथ लॉन्च की गई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं वहीं दक्षिण फिल्म के सितारों की भी बॉलीवुड में भारी मांग हो रही है.   


'सैंधव' (Saindhav) के फर्स्ट लुक और पोस्टर ने दर्शकों के बीच बेहतरीन जगह बना ली है. आने वाले दिनों में फिल्म को लेकर और दिलचस्प अपडेट सामने आएंगे. 'सैंधव' मोटे बजट के साथ बड़े पैमाने तैयार की जाएगी. इस फिल्म को वेंकटेश (Venkatesh) के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. सैंधव सभी दक्षिणी भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Sidhu Moose Wala Death: 'हम लड़ेंगे... हत्यारे को दुनिया के सामने लाएंगे', सिद्धू मूसेवाले की मां ने यूं किया बेटे को याद