Nayanthara Birthday: साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा सोमवार, 18 नवंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस के इस स्पेशल डे पर उन्हें उनके तमाम फैंस विश कर रहे हैं. वहीं नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने भी खास अंदाज में बीवी को बर्थडे विश किया है. विग्नेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.


नयनतारा के बर्थडे पर पति विग्नेशन शिवन ने की खास पोस्ट
बता दें कि विग्नेश शिवन ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस नयनतारा के बर्थडे के मैके पर अपनी इंस्टा पोस्ट में बीबी को प्यार का इजहार किया और बताया कि उन्हें उन पर बहुत गर्व है. विग्नेश ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ “जन्मदिन मुबारक हो मेरे उयिर…तुम्हारे लिए मेरा सम्मान तुम्हारे लिए मेरे प्यार से लाखों गुना ज्यादा है! आप मेरे थंगमेमी कौन हैं!" उन्होंने डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा - बियॉन्ड द फेयरी टेल' देखते हुए अपनी एक झलक भी शेयर की.



नयनतारा और विग्नेश ने जून 2022 में शादी की थी. ये जोड़ा जुड़वां बच्चों - उइर और उलाग के पैरेंट्स हैं.



Nayanthara के बर्थडे पर पति विग्नेश शिवन ने लुटाया प्यार, बीवी के लिए खास पोस्ट में लिखा- 'मैं आपको प्यार से ज्यादा...'


नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री कानूनी पचड़े में फंसी
इन सबके बीच बता दें कि नयनतारा के बर्थडे के मौके पर  नेटफ्लिक्स ओरिजिनल नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल भी रिलीज हो गई है. हालांकि नेटफ्लिक्स पर नयनतारा का शो रिलीज होने से पहले कानूनी पचड़े में फंस गया है. प्रोजेक्ट्स के मेकर्स पर एक्टर-प्रोड्यूसर धनुष ने 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोका है.इसकी वजह धनुष द्वारा प्रोड्यूस और नयनतारा स्टारर नानुम राउडी धान की 3-सेकंड की क्लिप को डॉक्यूमेंट्री ट्रेलर में दिखाना है. वहीं नयनतारा ने भी अपने इंस्टाग्राम फीड पर धनुष को एक ओपन लेटर लिखकर कर करारा  जवाब दिया था.






नयनतारा ने धनुष की आलोचना की थी
नयनतारा ने 'नानम राउडी धान' के एलिमेंट्स का इस्तेमाल करने के लिए एनओसी देने से इनकार करने के लिए धनुष की आलोचना की थी. उन्होंने लेटर में बताया कि अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के दौरान, उन्होंने धनुष से उनकी 2015 की फिल्म नानुम राउडी धान के सीन्स का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी. हालाँकि, धनुष ने उन्हें इजाजत देने से इनकार कर दिया और इसके बजाय उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की.


ये भी पढ़ें- बेटी इरा संग ज्वाइंट थेरेपी ले रहे आमिर खान, एक्टर बोले- 'हम दोनों अपने रिश्ते को...'