2022 South Controversies: 2022 साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से लिए तमाम सुपरहिट फिल्मों, सेलिब्रिटी वेडिंग और ट्विटर फाइट से भरा एक रोमांचक साल रहा है. 2023 की शुरुआत के साथ ये साल हमें जल्द अलविदा कहने जा रहा है. जहां दक्षिण सिनेमा ने इस साल अपनी फिल्मों की सफलता का जश्न मनाया, तो वहीं साल 2022 में कुछ विवाद भी सुर्खियों में रहे. तो चलिए एक नजर डालते हैं साउथ इंडस्ट्री और वहां से जुड़े कुछ चर्चित सितारों के विवादों पर.


नयनतारा और विग्नेश शिवन सरोगेसी विवाद


नयनतारा और विग्नेश शिवन 9 अक्टूबर 2022 को सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने. दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी थी. इस खबर के बाद से सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बनने को लेकर विवाद शुरू हो गया था, दोनों सरोगेसी के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में फंस गए. पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने तो ये तक कह दिया कि विग्नेश शिवन और नयनतारा पर जांच बैठेगी और पूरे मामले की तहकीकात की जाएगी, ताकि इस बात का पता चल सके कि क्या उन्होंने सरोगेसी के नियमों का पालन किया है या नहीं. हालांकि इसके बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस जोड़ी ने हलफनामा देते हुए खुलासा किया कि उनकी शादी छह साल पहले रेजिस्टर हुई थी. दोनों ने 9 जून 2022 को भव्य समारोह में सात फेरे लिए. 




कांतारा विवाद


केरल के एक बैंड ‘थैक्कुडम ब्रिज’ ने कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के निर्माताओं पर उनके गाने ‘नवरसम’ को चोरी कर तोड़-मरोड़ के पेश करने का आरोप लगाया था. बैंड ने दावा किया था कि ‘वराह रूपम’ गाना उनके गाने ‘नवरसम’ की कॉपी है, क्योंकि 'कांतारा' के गाने का राग ‘नवरसम’ के समान है. यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कन्नड़ थ्रिलर को वराह रूपम के नए वर्जन के साथ जारी किया, लेकिन दर्शकों की मांग के चलते इस गाने के ओरिजन वर्जन को फिल्म में शामिल कर लिया गया है. 




लाइगर पर ईडी की जांच


विजय देवरकोंडा आखिरी बार बड़े पर्दे पर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'लाइगर' में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. लेकिन ये फिल्म गलत कारणों से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही. राजनेता बक्का जुडसन ने अपनी शिकायत दर्ज कराई की 'लाइगर' में कई राजनेताओं की काली कमाई का इस्मेताल उसे सफेद करने में किया गया है जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस पर अपनी जांच शुरू की. मामले में विजय देवरकोंडा, निर्देशक पुरी जगन्नाध, और निर्माता चार्ममे कौर से अधिकारियों ने घंटों पूछताछ भी की थी.




धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत तलाक


धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने लगभग 18 साल की अपनी शादी साल 2022 खत्म करने का फैसला किया. दंपति ने इस साल जनवरी में एक बयान के साथ अपने अलगाव की घोषणा की, जिसमें लिखा था, 'दोस्त, जोड़ी, माता-पिता और एक-दूसरे के शुभचिंतक के रूप में साथ के 18 साल. ये सफर विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलता के साथ रहा. आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं...ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है.'




किच्चा सुदीप-अजय देवगन ट्विटर फाइट


इस साल कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF 2) को मिली जबरदस्त सफलता के बाद राष्ट्रभाषा पर विवाद शुरू हो गया था. दरअसल, एक कार्यक्रम  के दौरान  साउथ के स्टार किच्चा सुदीप ने कह दिया था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है. इस पर अजय देवगन ने प्रतिक्रिया दी और ट्वीट करते हुए सुदीप से पूछा कि अगर हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है, तो उनकी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में क्यों डब किया जाता है? साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रभाषा रही है और रहेगी.’ इसके बाद कन्नड़ अभिनेता ने धड़ाधड़ तीन ट्वीट कर डाले. उन्होंने अजय को जवाब देते हुए लिखा- 'हैलो अजय सर, मैंने जिस वजह से ये बात कही थी वो बिल्कुल अलग थी, मुझे लगता है वो वजह आप तक पहुंच गई होगी.’




ये भी पढ़ें:


Shah Rukh Khan की 'पठान' विवाद में सांसद नवनीत राणा ने मारी एंट्री, बोलीं- 'हम भी पॉजिटिव हैं लेकिन....'