Karthikeya 2 Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की फिल्म कार्तिकेय 2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के दो सप्ताह बाद भी फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. इस बीच हाल ही में कार्तिकेय 2 के 15वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ें सामने आए हैं, जिसे जानकार हर कोई हैरान हो रहा है.
कार्तिकेय 2 ने 15वें दिन की धांसू कमाई
गौरतलब है कि 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिकेय 2 की शुरुआत धीमी रही थी, जिसके तहत इस फिल्म को हिंदी वर्जन में पहले दिन महज 50 स्क्रीन मिली थी. लेकिन इसके बाद कार्तिकेय 2 की कहानी ने सबको अपना दीवाना बना दिया और महज 3 दिन में इस फिल्म के हिंदी वेल्ट के स्क्रीन शो की संख्या 1000 से अधिक पर पहुंच गई. कार्तिकेय 2 अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. हालांकि इस बीच इस फिल्म की कमाई की रफ्तार आए दिन आगे बढ़ती जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कार्तिकेय 2 ने 15वें दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.50-1.75 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. हिंदी वर्जन में कार्तिकेय 2 का ये कलेक्शन बीते दो दिनों से हिसाब से दोगुना है. ऐसे में कार्तिकेय 2 के इस शानदार कमाई के आंकड़ें को देखकर हर कोई हैरान है.
राम चरण ने की कार्तिकेय 2 की तारीफ
इतना ही नहीं कई फिल्मी सितारे एक्टर निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. हाल ही में साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राम चरण (Ram Charan) ने भी कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. जिसके तहत राम ने कहा है कि- अच्छी फिल्में हमेशा सिनेमाघरों में गौरव लाती हैं. कार्तिकेय 2 की अपार सफलता के लिए पूरी टीम को ढे़र सारी बधाईयां. वहीं गौर किया जाए कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन में टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह 22 करोड़ के करीब पहुंच गया है.
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के ये टीवी एड रहे हैं सुपरहिट, 'मौका-मौका' ने खूब मचाई थी धूम