Junior NTR Grandfather NT Rama Rao: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर की बात की जाए तो उसमें एनटी रामा राव (NT Rama Rao) का नाम टॉप लिस्ट में शुमार होता है. एनटी रामा राव साउथ इंडस्ट्री के वो कलाकार थे, जो फिल्मों के साथ-साथ राजनीति के गलियारे में भी सुपरहिट साबित हुए थे. 18 जनवरी 1996 को हार्ट अटैक की वजह से इस दिग्गज फिल्मी सितारे का निधन हो गया था. ऐसे में आज हम उनकी 27वीं डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी लाइफ से जुडे़ कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
एनटीआर राम राव का पूरा नाम नन्दमूरी तारक रामा राव था. अपने दशकों लंबे फिल्मी करियर के दौरान एनटी रामा राव ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, जो ये साबित करने के लिए काफी है कि एनटीआर वास्तव में साउथ सिनेमा के धूमकेत के रूप में उभरे थे. मौजूदा समय में एनटीआर राम राव की विरासत साउथ सिनेमा में उनके पोते सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) चला रहे हैं. 


सियासी गलियारे के महानायक रहे एनटीआर राम राव


फिल्मों के अलावा एनटीआर राम राव को राजनीति के क्षेत्र में भी काफी दिलचस्पी थी. 80 के दशक में एनटीआर राम राव ने अपनी राजनीति पार्टी तेलुगू देशम नाम की पार्टी बनाई. बताया जाता है कि एक अपमान के चलते एनटीआर राम राव ने राजनीति में जाने का फैसला लिया था. दरअसल नेल्लोर के दौरे पर एनटीआर राम राव एक सर्किट हाउस में खाली कमरा नहीं मिल पाया था क्योंकि वह कमरा किसी राजनेता के लिए पहले ही बुक था. ये बात एनटीआर राम राव को पसंद नहीं आई और मात्र 9 महीने के अंदर उन्होंने अपनी पार्टी का एलान कर दिया. 


हीरो से बने मुख्यमंत्री


साउथ सिनेमा में बतौर एक्टर अपनी छाप छोड़ने वाले एनटीआर राम राव का दक्षिण भारत बड़े नेताओं में शुमार है. साल 1984 में भारी बहुमत से जीत हासिल कर के एनटीआर राम राव ने अपनी सत्ता बनाई और आंध्र प्रदेश के मुख्यंत्री भी बने. 


17 बार अदा किया कृष्णा का किरदार


साल 1949  में फिल्म 'देशम' के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एनटीआर राम राव ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 17 बार फिल्मों में कृष्णा का रोल प्ले किया था. साल 1968 में एनटीआर राम राव का पद्मश्री पुरुस्कार से भी नवाजा गया. 


रातों में पहनते थे महिलाओं के कपड़े 


राजनीति में दिलचस्पी बढ़ने के साथ-साथ एनटीआर राम राव ने देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने लगे. जिसके लिए एक ज्योतिषी के कहने पर उन्होंने रात में महिलाओं के कपड़े पहन कर सोना शुरू कर दिया. दरअसल बिहार की राजनीतिक पार्टी जेडीयू के मशहूर नेता केसी त्यागी ने हिंदी अखबार में एक लेख छापा था. जिसमें उन्होंने इस मामले को लेकर दावा किया था. इतना ही नहीं एनटीआर राम राव ने पीएम बनने को लेकर हिंदी सीखने के लिए दो हिंदी शिक्षकों को भी रख लिया था.


यह भी पढ़ें- Chhatriwali से लेकर 'जनहित में जारी' तक... OTT पर लें सेक्स एजुकेशन पर बनी इन फिल्मों का मजा