Oscar Nominations 2023: ऑस्कर में बजा RRR के Naatu Naatu का डंका, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट
Oscar Nominations 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन 24 जनवरी को अनाउंस हो चुके हैं.एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 में अपनी जगह बना ली है.
![Oscar Nominations 2023: ऑस्कर में बजा RRR के Naatu Naatu का डंका, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट Oscar Nominations 2023 Natu Natu Nominated for Best Score Academy Awards Nominees Best Original Score Oscar Nominations 2023: ऑस्कर में बजा RRR के Naatu Naatu का डंका, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/6aa422b517c3d14efcfa0f1dd7d245421674570587632276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naatu Naatu Oscar Nominations 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Nominations 2023) के नॉमिनेशन 24 जनवरी को अनाउंस हो चुके हैं. नॉमिनेशन सुनकर निर्देशक एस.एस राजामौली (SS Rajamouli) और आरआरआर (RRR) की पूरी टीम आज खुशी से फूले नहीं समा रही होगी. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है कि एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 में अपनी जगह बना ली है. आरआरआर को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
गाने में दिखा राम चरण और एनटीआर का धमाकेदार डांस
बता दें कि साल 2022 में रिलीज होने वाली साउथ फिल्म RRR का नाटू-नाटू गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था. गाने को सुपरस्टार राम-चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया था. जिनके जबरदस्त डांस और बेहतरीन केमिस्ट्री ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे. बता दें कि इस गाने को म्यूजिक एमएम कीरावनी ने और इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे है. वहीं गाने को विशाल मिश्रा औऱ राहुल सिप्लीगंज ने अपनी आवाज दी है.
This year's Original Song nominees are music to our ears. #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/peKQmFD9Uh
— The Academy (@TheAcademy) January 24, 2023
फिल्म ने किया था 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
एक तरफ जहां इस ब्लॉकबस्टर गाने ने 95वें ऑस्कर अवार्ड के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है. वहीं दूसरी तरफ पूरे देश 12 मार्च के दिन इस गाने को विनर बनता हुआ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि ना सिर्फ गाने बल्कि फिल्म RRR भी ब्लॉबस्टर हिट रही थी. जिसमें इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी काफी तगड़ी कमाई की थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एसएसएस राजामौली की इस फिल्म ने दुनियाभऱ में 1200 करोड से भी ज्यादा की कमाई की थी.
View this post on Instagram
बताते चलें कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने राम चरण की पत्नी सीता का किरदार निभाया था. उनका रोल फिल्म में काफी कम था लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी सादगी और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)