Ponniyin Selvan 1 Worldwide Collection: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है. रिलीज के करीब दो महीने बाद भी 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan 1) अपने कलेक्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. दुनिया भर में 500 करोड़ के करीब कलेक्शन करने वाली 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके साथ ही पीएस-1 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) को भी पछाड़ दिया है.


'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने बनाया ये रिकॉर्ड


सितंबर एक अंत में तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' को रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक ये फिल्म अपनी छाप छोड़े हुए हैं. दुनिया भर में  कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा छूने की दहलीज पर खड़ी 'पोन्नियिन सेल्वन 1' तमिलनाडु राज्य में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली एकमात्र फिल्म बन गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक मणिरत्नम की इस फिल्म में अकेले तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 221 करोड़ का बिजनेस किया है.


इसके अलावा तमिल भाषा की फिल्मों के आधार पर 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने इस साल रिलीज हुई कमल हासन की 'विक्रम' को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल तमिल फिल्म विक्रम ने वर्ल्डवाइड 372 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं पीएस-1 अब इस मामले में महज सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0 से पीछे है. बता दें कि 2.0 ने तमिल फिल्म के रूप में दुनिया भर में 665 करोड़ की कमाई की थी.


अब तक 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने की कितनी कमाई


गौर करें 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan 1) के कुल कलेक्शन की तरफ तो अब तक ये फिल्म वर्ल्डवाइड 496 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. जिसमें भारत में मणि रत्नम की इस फिल्म ने 327 करोड़ और विदेश में 169 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में बहुत जल्द 'पोन्नियिन सेल्वन 1' दुनिया भर में  500 करोड़ के कलेक्शन को पार कर लेगी.


यह भी पढ़ें- Happy Birthday Arjun Rampal: जब नेशनल अवार्ड जीतने वाले मशहूर एक्टर का जुड़ गया था इस केस में नाम, जानें किस केस में आया था नाम