Ponniyin Selvan 1 Box Office Prediction: मणिरत्नम निर्देशित 'पोन्नियिन सेलवन 1' इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इतिहास के पन्नों को उकेरती ये एक मेगा बजट फिल्म है, ऐसे में इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई को लेकर भी काफी चर्चा है. साल 2022 में दो साउथ फिल्मों KGF चैप्टर 2 और RRR  दोनों ने ही काफी अच्छा बिजनेस किया था. ऐसे में इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं. हालांकि नॉर्थ में फिल्म को लेकर अभी तक ज्यादा बज क्रिएट नहीं हुआ है.


साउथ में मिल सकती है बड़ी ओपनिंग


विश्वसनीय ट्रेड पंडितों ने खुलासा किया है कि फिल्म मणिरत्नम फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज कर सकती है. सीरीज का पहला भाग 30 सितंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने कहा कि हाल में कोई भी मणिरत्नम फिल्म उस तरह की एडवांस बुकिंग हासिल करने में कामयाब नहीं हुई, जितनी की पोन्नियिन सेलवन: I (PS1) को मिल रही है. उन्होंने कहा, “तमिल लोगों के लिए, पोन्नियिन सेलवन उनका गौरव है, इसलिए स्वाभाविक रूप से रिलीज के आसपास का प्रचार बहुत अच्छा रहा है. एडवांस बुकिंग में फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. दिन पूरे तमिलनाडु में अधिकांश शो बिक चुके हैं. थिएटर सुबह 5 बजे से शो की योजना बना रहे हैं. प्रचार और अग्रिम बुकिंग के आधार पर, हम मणिरत्नम फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग की उम्मीद कर सकते हैं.”


नॉर्थ में मिल सकती है इतनी ओपनिंग


भले ही पोन्नियिन सेलवन 1 की नॉर्थ में उतनी चर्चा नहीं है, लेकिन यह साउथ में इसे 'ऐतिहासिक' ओपनिंग हासिल हो सकती है. ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी का कहना है कि फिल्म में उत्तर के लोगों की दिलचस्पी कम है क्योंकि यह तमिल साहित्य का एक ऐतिहासिक टुकड़ा है. यह एक ऐसी कहानी है जिसे तमिलनाडु का हर बच्चा जानता है. उन्होंने कहा कि पोन्नियिन सेलवन तमिल साहित्य की प्रतिष्ठित कृतियों में से एक है. वहीं, गिरीश जौहर के अनुसार, पोन्नियिन सेलवन 1 हिंदी भाषी राज्यों में लगभग 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल कर सकती है. 


हिंदी बेल्ट में विक्रम वेधा से मिलेगी टक्कर


इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मणिरत्नम एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जिनकी फिल्मों का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से करते हैं. मेकर्स ने फिल्म को नॉर्थ ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिए इसमें हिंदी सिने जगत का जाना-पहचाना नाम ऐश्वर्या राय बच्चन को भी कास्ट में सामिल किया है. लेकिन फिर भी फिल्म को हिंदी बेल्ट में अभी तक वो चर्चा हासिल नहीं हुई है जो कि साउथ में हो रही है. साथ ही करीब 3 साल बाद ऋतिक रोशन बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में हिंदी ऑडियंस की पहली पसंद विक्रम वेधा होगी.  


मेगा बजट फिल्म है पीएस-1


'पीएस-1' मेगा बजट फिल्म है जो दो भागों में तैयार की जाएगी. इसका पहला भाग पीएस-1 (PS 1) 30 सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. पोन्नियिन सेलवन की ये किताब पांच भागों में है, इसे 1955 में रिलीज किया गया था. बता दें कि ये तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक मानी गई है. 'पीएस-1' का संगीत ए आर रहमान (AR Rehman) ने दिए हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो तकरीबन 500 करोड़ रुपये में इसे तैयार किया गया है. 


यह भी पढ़ें


 Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: शादी के लिए दिल्ली रवाना हुए ऋचा और अली, खाने से लेकर वेन्यू तक यहां जानें पूरी डिटेल्स


Code Name Tiranga Trailer: एक्शन से भरपूर है 'कोड नेम तिरंगा' का ट्रेलर, देशभक्ति के साथ प्यार के रंग में रंगी दिखी परिणीति