Pooja Hegde Affair: खुद से 24 साल बड़े बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही हैं पूजा हेगड़े? नजदीकियों की खबरें बटोर रही सुर्खियां
Pooja Hegde Affair: एक्ट्रेस पूजा हेगड़ की निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पूजा हेगड़े खुद से 24 साल बड़े एक्टर को डेट कर रही हैं.
![Pooja Hegde Affair: खुद से 24 साल बड़े बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही हैं पूजा हेगड़े? नजदीकियों की खबरें बटोर रही सुर्खियां Pooja Hegde dating a Bollywood actor 24 years older than her Pooja Hegde Affair: खुद से 24 साल बड़े बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही हैं पूजा हेगड़े? नजदीकियों की खबरें बटोर रही सुर्खियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/0e19e2b621f65651cc99a3c7c4501b001670562637898368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pooja Hegde Affair: एक्ट्रेस पूजा हेगड़ की झोली में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं और करियर के हिसाब से ये उनके लिए काफी अच्छा समय है. अब उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पूजा हेगड़े की नजदीकियां इन दिनों बॉलीवुड के दबंग खान सलमान से बढ़ रही हैं.
हालांकि इन खबरों को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने तो नहीं आई है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा जरूर किया जा रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. उमैर संधू नाम के एक सेल्फ एक्लेम्ड फिल्म क्रिटिक ने इस अफवाह को हवा दी है.
उमैर संधू ने ट्वीट किया कि सलमान खान और पूजा हेगड़े नए हॉट कपल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''ब्रेकिंग न्यूज: टाउन में न्यू कपल !!! मेगा स्टार #SalmanKhan को #PoojaHegde से प्यार हो गया !! उनके प्रोडक्शन हाउस ने भी उन्हें अगली 2 फिल्मों के लिए साइन किया है !! वे आजकल एक साथ समय बिता रहे हैं !! सलमान खान के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.''
इस ट्वीट के सामने आते है सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे और न्यूज आग की तरह फैल गई. हालांकि इस अफवाह में कितनी सच्चाई है इसे लेकर कुछ कह पाना फिलहाल मुश्किल है. यहां आपको बता दें कि पूजा हेगड़े फिलहाल सलमान खान के बैनर तले बन रही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी. ऐसे में मुमकिन है कि इन अफवाहों को वहीं से हवा मिली है.
BREAKING NEWS : New Couple in Town !!! Mega Star #SalmanKhan fell in love with #PoojaHegde !! His production house also signed her for next 2 films !! They are spending time together now a days !! Confirmed by Salman Khan close sources. pic.twitter.com/2lkNIXH3IE
— Umair Sandhu (@UmairSandu) December 7, 2022
पूजा हेगड़े वर्क फ्रंट
पूजा हेगड़े जल्द ही रणवीर सिंह के साथ अपनी बड़ी हॉलिडे रिलीज़, 'सर्कस' के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है. पूजा को सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' में भी देखा जा सकेगा. इसमें पूजा के अलावा शहनाज गिल भी नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इन सबके बीच एक अफवाह ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.
सलमान और पूजा पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे, पूजा ने अभी तक हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी छाप नहीं छोड़ी है, लेकिन उन्होंने दक्षिण में अपने लिए जगह बनाई है और वहां कुछ दिलचस्प काम करती हैं.
यह भी पढ़ें- Ram Gopal Varma Trolled: एक्ट्रेस के पैरों को किस कर बुरी तरह ट्रोल हुए RGV, यूजर्स बोले- खोल लो मसाज पार्लर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)