(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ustad Bhagat Singh: पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' से बाहर हो गई हैं पूजा हेगड़े? सामने आई फिल्म से जुड़ी ये अपडेट
Ustad Bhagat Singh: पूजा हेगड़े जल्द ही पवन कल्याण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली थीं, लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म को न कह दिया है. आखिर इसमें कितनी सच्चाई है नीचें पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Ustad Bhagat Singh: पवन कल्याण और निर्देशक हरीश शंकर की फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' (Ustad Bhagat Singh) की घोषणा होने के बाद से ही यह शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. पवन कल्याण के ऑपोजिट फिल्म में पूजा हेगड़े नजर आने वाली थी. दोनों के ऑनस्क्रीन रोमांस की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब ये कहा जा रहा है कि पूजा हेगड़े ने फिल्म से बाहर जाने का फैसला किया है.
पूजा हेगड़े, जिन्हें आखिरी बार 'बीस्ट' (Beast) में थलपति विजय के साथ रोमांस करते देखा गया था, माना जाता है कि उन्होंने हरीश शंकर-हेल्मड प्रोजेक्ट को चुना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा हेगड़े ने महेश बाबू की फिल्म 'एसएसएमबी 28' के निर्माण में देरी के कारण फिल्म छोड़ने का फैसला किया.
जानकारी के मुताबिक त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित फिल्म को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. इसी के कारण पूजा को इस प्रोजेक्ट से पैर पीछे खींचने पड़े हैं. फिल्म के नए शेड्यूल से पूजा की डेट्स मैच नहीं कर रही हैं और अपनी अन्य वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा है.
View this post on Instagram
पूजा की जगह लेंगी श्रीलीला?
रिपोर्ट्स तो ये भी दावा कर रही हैं कि निर्माताओं ने 'पेली सांडाड' फेम श्रीलीला को कास्ट करने का फैसला किया. हालांकि, मेकर्स की ओर से उनके प्रोजेक्ट से बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. 'एसएसएमबी 28' की बात करें तो 'महर्षि' के बाद पूजा हेगड़े और महेश बाबू एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं.
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए संयुक्ता मेनन को चुना गया है. तकनीकी दल में सिनेमैटोग्राफी के लिए पीएस विनोद, संपादन के लिए नवीन नूली और संगीत के लिए एस थमन शामिल हैं. निर्माताओं को अभी परियोजना के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं करना है.
यह भी पढ़ें- IT Raid: पृथ्वीराज सुकुमारन सहित इन निर्माताओं के यहां आयकर विभाग ने की छापेमारी, देर रात तक चली रेड