RRR Golden Globe Awards Nominations 2023: एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इस वक्त विदेशों में धूम मचा रही है. दुनियाभर में प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को दो कैटेगरी में नामांकन मिला है. विदेशों में मिली इस बड़ी उपलब्धि से तमाम फिल्मी हस्तियां भी काफी खुश हैं और वो एसएस राजामौली को इसके लिए बधाई दे रहे हैं. प्रभास, करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है.


विदेशों में आरआरआर की धूम


करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा है, 'जाओ टीम आरआरआर #GoldenGlobes. ये अविश्वसनीय है और आगे के सफर की शुरुआत है. राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभास ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि #RRR को #GoldenGlobes अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. इस उपलब्धि के लिए @ssrajamouli garu, @jrntr, @alwaysramcharan और @rrrmovie की पूरी टीम को हार्दिक बधाई.




इन सेलिब्रिटी ने दी राजामौली को बधाई


'फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'आरआरआर के लिए ऑस्कर का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन मुझे अभी भी समझ नहीं आया कि गोल्डन ग्लोब्स ने 'एक गैर-अंग्रेजी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म' नामक श्रेणी को क्यों रखा है ?? आरआरआर सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में आने का हकदार है. बधाई @ssrajamouli।' उनके ट्वीट की प्रतिक्रिया में, संगीत उस्ताद एआर रहमान ने ट्विटर पर लिखा, 'आरआरआर टीम को शुभकामनाएं.' आरआरआर में कैमियो रोल प्ले कर चुकीं आलिया भट्ट ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ इस उपलब्धि पर हार्ट इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है. 










इस ऐलान के फौरन बाद एसएस राजामौली ने ट्विटर पर लिखा, 'दो श्रेणियों में #RRRMovie को नामांकित करने के लिए गोल्डन ग्लोब में जूरी को धन्यवाद. पूरी टीम को बधाई. सभी प्रशंसकों और दर्शकों को आपके बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.'


'आरआरआर' में राम चरण के साथ मुख्य भूमिका निभाने वाले जूनियर एनटीआर ने भी ट्वीट किया, 'खुश हूं कि #RRRMovie को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में दो श्रेणियों में नामांकित किया गया है. हम सभी को बधाई.'






बता दें, फिल्म को दो कैटेगरी में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड ने नामांकन मिला है. इस फिल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में और फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 से पहले इस फिल्म के लिए निर्देशन एस एस राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला. 


आपको बता दें कि 'आरआरआर' (RRR) एक ऐसी एक अकेली इंडियन फिल्म है, जिसने इंटरनेशनल अवॉर्ड कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है. गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड समारोह 10 जनवरी को लॉस एंजेलिस में आयोजित किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Nora Fatehi ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि के केस के बाद शेयर की पहली पोस्ट, कही ये चौंकाने वाली बात