Unstoppable With NBK 2: फिल्मी पर्दे के 'बाहुबली' प्रभास इस टॉक शो में आएंगे नजर, जानें कब होगा प्रीमियर
Unstoppable With NBK 2: प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा जल्द ही एक्टर एक टॉक शो 'अनस्टॉपेबल सीजन 2' में नजर आएंगे.
![Unstoppable With NBK 2: फिल्मी पर्दे के 'बाहुबली' प्रभास इस टॉक शो में आएंगे नजर, जानें कब होगा प्रीमियर Prabhas and Gopichand together on the show Unstoppable with NBK 2 Unstoppable With NBK 2: फिल्मी पर्दे के 'बाहुबली' प्रभास इस टॉक शो में आएंगे नजर, जानें कब होगा प्रीमियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/200c9ae00dfca653d8bc37c8bd2585de1670829772729431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prabhas To Shoot For Balayya Talk Show: 'बाहुबली' (Bahubali) फिल्म की सफलता के साथ प्रभास (Prabhas) पैन इंडिया स्टार बन गए. बॉलीवुड फिल्मों में भी उनकी जमकर डिमांड होने लगी. 'साहो' से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन जो जलवा 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया अभी तक उसे प्रभास की कोई फिल्म टक्कर नहीं दे पाई. चर्चा है कि एक्टर जल्द ही एक टॉक शो में नजर आएंगे. जी हां, पिछले कुछ दिनों से, सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि पैन-इंडियन स्टार प्रभास सबसे लोकप्रिय तेलुगु सेलिब्रिटी टॉक शो 'अनस्टॉपेबल' सीजन 2 विद एनबीके की शोभा बढ़ाएंगे.
ओटीटी पर पहली बार नजर आएंगे प्रभास
सेलिब्रिटी टॉक शो, अनस्टॉपेबल विद एनबीके में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ, शो में जल्द प्रभास नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की माने तो 'बाहुबली' एक्टर ने रविवार को अन्नपूर्णा स्टूडियो, हैदराबाद में अभिनेता गोपीचंद के साथ इस टॉक शो की शूटिंग की है. इस शो के साथ प्रभास पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा. 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके 2' के इस एपिसोड में जमकर मस्ती देखने को मिलेगी. बालकृष्ण का मजेदार अंदाज इस शो में और जान डालेगा. ahaVideoIN इस एपिसोड का प्रीमियर 16 और 23 दिसंबर को करेंगे.
The Bahubali episode #Unstoppable Season 2 is coming soon 😉
— ahavideoin (@ahavideoIN) December 11, 2022
Watch out for more updates ✌🏻#UnstoppableWithNBKS2 #NBKOnAHA #NandamuriBalakrishna @PrabhasRaju #NBKWithPrabhas #MansionHouse @tnldoublehorse @realmeIndia @Fun88India #ChandaBrothers @sprite_india pic.twitter.com/yDW1T5NypP
'अनस्टॉपेबल सीजन 2' टॉक शो में प्रभास
अहा वीडियो ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रभास के फिल्मों की क्लिप शेयर कर जानकारी दी है कि वो 'अनस्टॉपेबल सीजन 2' टॉक शो में नजर आएंगे. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'बाहुबली एक्टर एपिसोड #अनस्टॉपेबल सीज़न 2 जल्द ही आ रहा है.'
बता दें, प्रभास (Prabhas) जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे, हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुई था जिसकी जमकर चर्चा हुई. इसके अलावा 'सालार' और 'प्रोजेक्ट के' भी प्रभास की अपकमिंग फिल्मे हैं.
ये भी पढ़ें:
'KGF 2' के बाद धनुष की फिल्म में खलनायक बनेंगे Sanjay Dutt, जानिए कितनी फीस हुई ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)