Prabhas Gets Emotional: चाचा कृष्णम राजू को याद कर भावुक हुए प्रभास, कहा- 'जो भी हूं उनकी वजह से ही...'
Unstoppable With NBK 2: प्रभास हाल ही में अपने दिवंगत चाचा कृष्णम राजू को याद कर भावुक हो गए. प्रभास चैट शो अनस्टॉपेबल 2 में नजर आए थे इसी दौरान वो अपने चाचा को याद कर इमोशनल हो गए.
Unstoppable With NBK 2: प्रभास हाल ही में अपने दिवंगत चाचा कृष्णम राजू को याद कर भावुक हो गए. ये बात तो जग जाहिर है कि प्रभास चाचा और इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर कृष्णम राजू के बेहद करीब थे. दोनों पिता-पुत्र जैसा संबंध साझा करते थे. हाल ही में प्रभास चैट शो अनस्टॉपेबल 2 में नजर आए थे इसी दौरान वो अपने चाचा को याद कर इमोशनल हो गए.
एक महीना अस्पताल में थे प्रभास
यहां प्रभास ने पहली बार अपने चाचा कृष्णम राजू की मृत्यु के बारे में बात की. एनबीके के साथ अनस्टॉपेबल 2 के दूसरे सीजन में प्रभास ने कहा था, ''आज हम जो कुछ भी हैं उन्हीं की वजह से हैं. हम उनके एहसानमंद हैं. वो उन दिनों मद्रास आए और 10-12 साल तक विलेन के तौर पर काम किया और फिर अपना बैनर शुरू किया और महिलाओं के साथ इतिहास रचा- बेहतरीन कहानियां दी. हमारा पूरा परिवार आज उन्हें बहुत याद करता है. जब एनबीके ने कृष्णम राजू की मौत के बारे में पूछा, तो प्रभास ने टिप्पणी की, "वह एक महीने से बीमार थे, और मैं उस दौर में अस्पताल में था और लगातार डॉक्टरों के संपर्क में था."
बालकृष्ण ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं उस पल को मिस कर रहा था क्योंकि मैं उस समय एक शूट के लिए तुर्की में था और जब मुझे यह खबर मिली तो मैं खुद को रोने से रोक नहीं पाया."
कृष्णम राजू निधन
कृष्णम राजू का 11 सितंबर, 2022 को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह कई स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रहे थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कथित तौर पर, वह कार्डियक अरेस्ट के बाद बैक्टीरिया और फंगल निमोनिया से पीड़ित थे.
यह भी पढ़ें- जल्द खत्म होगा फैंस का इंतजार, जानें कब और कितने बजे रिलीज होगा विजय की 'वरिसु' का ट्रेलर