Prakash Raj Supported Pathaan Song Besharam Rang: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'पठान' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया था. रिलीज होने के बाद से ही  'बेशर्म रंग' पर विवाद हो रहा है. गाने और स्टार्स को कई वजहों से ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ने गाने को वल्गर बताया है तो कुछ ने गाने के लास्ट में 'केसरिया' रंग के इस्तेमाल का भी विरोध किया है.


'बेशर्म रंग' के फेवर में आए प्रकाश राज
वहीं 'बेशर्म रंग' में दीपिका के आउटफिट के कलर के लिए गाने को ट्रोल करने वाले लोगों पर एक्टर प्रकाश राज जमकर बरसे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, '#बेशर्म BIGOTS..तो यह ठीक है जब भगवाधारी रेपिस्ट को माला पहनाते हैं..हेट स्पीच देते हैं, दलाल विधायक, भगवाधारी स्वामीजी नाबालिगों का रेप करते हैं लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं?? #जस्ट आस्किंग.'



एमपी के गृहमंत्री ने भी 'बेशर्म रंग' पर उठया एतराज
'पठान' के गाने को मध्य प्रदेश राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी रिएक्शन मिला है. उन्होंने कहा, "एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कॉस्ट्यूम बेहद ऑब्जेक्शनेबल है और गाने को डर्टी माइंडसेट के साथ शूट किया गया है. गाने के सीन और कॉस्ट्यूम बदल दी जानी चाहिए, या हमें मध्य प्रदेश में पहली स्क्रीनिंग पर फैसला लेना होगा."

मंत्री ने एक्ट्रेस पर 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाया. इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने भी कहा, "गाने के सीन और कॉस्ट्यूम बेहद आपत्तिजनक हैं. ऐसी चीजें भारतीय संस्कृति में स्वीकार्य नहीं हैं."






जनवरी में रिलीज होगी 'पठान'
बता दें कि 'पठान' से शाहरुख खान चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे. यह फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में  जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं.


यह भी पढ़ें- RRR की शूटिंग के दौरान SS Rajamouli को पड़ गया था अस्थमा अटैक, हेल्थ लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा